Maharashtra unlock | महाराष्ट्र : …. तो फिर से Lockdown ; प्रतिबंध हटाने के पहले दिन मुख्यमंत्री ठाकरे की चेतावनी 

मुंबई (Mumbai News), 17 अगस्त : Maharashtra unlock | महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने कोरोना नियमों (corona rules) में कुछ हद तक छूट दी है।  इसके अनुसार मॉल्स, रेस्टोरेंट, दुकानें, गार्डन, बीच कुछ शर्तों के साथ खुलेंगे (Maharashtra unlock)।

 

शॉपिंग मॉल्स (Shopping Malls), होटल (Hotels), स्पा ( Spas) और दुकानों के कर्मचारियों के दोनों डोज लेने की शर्त पर रात दस बजे तक ये सेवाएं शुरू होगी .

 

इनडोर गेम्स की परमिशन होगी लेकिन अगला आदेश आने तक सिनेमा हॉल और प्रार्थना स्थल फ़िलहाल बंद रहेंगे। खुली जगह पर होने वाली शादी समारोह (wedding ceremony) में 200 लोग शामिल हो सकते है।  बंद हॉल में 100 लोग या बैठने की क्षमता के अनुसार लोग जमा हो सकते है।  कोरोना की दोनों वैक्सीन (Vaccine) ले चुके लोगों को लोकल में सफर की छूट दी गई है।  इस बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने फिर से लॉकडाउन (Lockdown) के संकेत दिए है।

उन्होंने लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि हम नियमों को शिथिल कर रहे है।  लेकिन कोरोना अभी तक पूरी तरह से गया नहीं है।  इसलिए सावधान रहने की जरूरत है।  अगर कोरोना के केस बढ़ते है तो फिर से लॉकडाउन लगाना होगा। स्कूल और कॉलेज (College) शुरू करने को लेकर राज्य के कोविड टास्क फ़ोर्स (task force) का विरोध है।  इसे लेकर मंगलवार को बैठक होगी और इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

डॉक्टर, विशेषज्ञ और सरकारी विभाग दवारा अलग-अलग सुझाव मांगे गए है।  इसके अनुसार नया गाइडलाइन्स तैयार किया जा रहा है।

 

 

 

Mumbai Unlock Guidelines | मुंबईकरों को राहत; आज से लोगों के लिए मैदान, पार्क, चौपाटी शुरू

Coronavirus News | महाराष्ट्र की चिंता बढ़ी; डेल्टाप्लस के तीन अलग-अलग वायरस मिलने से खतरा बढ़ा