Maharashtra | भुसावल में रेलवे विभाग के दो अधिकारी CBI की गिरफ्त में ; ढाई लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

 
 

भुसावल, 17 अगस्त : Maharashtra | रेलवे निर्माण कार्य (railway construction work) में ढाई करोड़ का टेंडर मिलने के बाद वर्क ऑर्डर (work order) जारी करने के लिए रिश्वत लेते दो रेलवे अधिकारियों (railway officers) को सीबीआई (CBI) ने रंगेहाथ पकड़ा है।  सोमवार को डीआरएम कार्यालय (DRM Office) में सीबीआई टीम दवारा यह कार्रवाई की गई। (Maharashtra) इसके बाद सीबीआई की टीम ने देर रात दोनों अधिकारियों के घरों की तलाशी ली।

गिरफ्तार अधिकारियों के   नाम रेलवे मंडल के इंजीनियर एम एल गुप्ता और  कार्यालयीन अधीक्षक संजीव रडे है।  सीबीआई की टीम ने गुप्ता को 2 लाख की रिश्वत लेते और संजीव रडे को 40 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है।  इसके बाद देर रात सीबीआई की 18 लोगों की टीम ने दोनों अधिकारियों के घरों की तलाशी ली।  रेलवे के बड़े अधिकारी के फंसने से रेलवे में खलबली मच गई है।
बुलडाणा जिले के मलकापुर में निर्माण कार्य क्षेत्र की कंपनी दवारा रेलवे का काम किया जाता है।  इसके लिए एक कंपनी ने ढाई करोड़ रुपए के निर्माण कार्य के लिए ई-टेंडर भरा  था।  इस कंपनी का टेंडर रेट कम था।  इसलिए कंपनी को वर्क ऑर्डर दिए जाने की उम्मीद थी।  लेकिन वर्क ऑर्डर देने के लिए मंडल इंजीनियर गुप्ता ने चार लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।  इसमें से 2 लाख रुपए वर्क ऑर्डर देने से पहले और 2 लाख रुपए वर्क ऑर्डर देने के बाद बिलिंग होने के बाद तय हुआ था।
दूसरी तरफ रेलवे के निर्माण कार्य इंजीनियरिंग विभाग के कार्यालयीन अधीक्षक संजीव रडे ने 2. 25 लाख रुपए अलग से मांगा था. इसे लेकर कंपनी दवारा सीबीआई से शिकायत कर दी गई।  इसके बाद नागपुर, पुणे और मुंबई की सीबीआई टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इन दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया।

 

Baramati News | बारामती के पूर्व सरपंच जयदिप तावरे को झटका, रविराज तावरे गोलीबारी मामले में फिर होंगे गिरफ्तार

मालेगांव में रविराज तावरे (Raviraj Taware) गोलीबारी मामले में पूर्व सरपंच जयदीप दिलीप तावरे (Jaideep Dilip Taware) को भले ही जमानत मिल गयी है। हालांकि अब उन्हें झटका भी लगा है। दरअसल उनके द्वारा गोलीबारी अपराध में न शामिल (Baramati News) होने की याचिका को मोक्का न्यायालय (mcoca) ने ख़ारिज कर दिया है। साथ ही जयदीप को 18 अगस्त तक आत्मसमर्पण का आदेश दिया है।