महाराष्ट्र : ‘ …… तो एक तरफ की दुकानें एक दिन के अंतर पर खोलने का निर्णय लेना होगा ‘ – अजीत पवार 

 

पुणे , 7 जून : पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में आज से अनलॉक की प्रक्रिया चरणों में शुरू होगी।  फ़िलहाल प्रतिबंधों में छूट दिए जाने के बाद बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल रहे है।  भीड़ इसी तरह से बढ़ती रही तो न चाहते हुए भी कुछ कठोर निर्णय लेने पड़ेंगे। यह चेतावनी उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने पुणेवासियों को दिया है।

कोरोना नियमों का पालन करे, अन्यथा 
उन्होंने कहा कि नागरिक भीड़ नहीं करे।  कोरोना पर लगाम लगाने के लिए आवश्यक नियमों का पालन करे।  भीड़ कम नहीं हुई तो एक तरफ की दुकाने एक दिन के अंतर पर खोलने का निर्णय लेना होगा।  अगर इससे बचना है तो नागरिक बेवजह घर से बाहर नहीं निकले और भीड़ नहीं करे।  यह अपील अजीत पवार ने की है।  पुणे जिला परिषद् में शिवराज्याभिषेक कार्यक्रम के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में वे बोल रहे थे।

कोरोना अभी भी खत्म नहीं हुआ है 
शहर में कोरोना नियमों का उल्लंघन हो रहा है।  फ़िलहाल शहर में पॉजिटिविटी रेट कम है।  इसका अर्थ यह नहीं है कि कोरोना समाप्त हो गया है।  नागरिकों को सावधान रहना जरुरी है।

अन्यथा एक दिन के अंतर पर दुकाने खोलनी होगी 
पिछले कई दिनों से सभी दुकानें बंद थी।  इससे लोग परेशान हो चुके थे। उनके कई काम पेंडिंग है।  इसलिए लोग घरों से बाहर निकल रहे है।  शहर की दुकाने खोलने से पहले व्यापारियों से बात करके दुकानें खोली गई है।  लेकिन देखने में आ रहा है कि दुकानों के पास काफी भीड़ हो रही है।

ऐसे में न चाहते हुए भी एक तरफ की दुकानें एक दिन के अंतर पर खोलनी पड़ेगी।  इस संदर्भ में व्यापारियों से फिर से बात की जाएगी। यह नौबत नहीं आये इसलिए व्यापारी और नागरिक भीड़ नहीं हो इसका ध्यान रखे।

हमें जो उचित लगेगा वह निर्णय लेंगे 
आने वाले समय में मनपा का चुनाव होने वाला है।  इस संदर्भ में वॉर्ड रचना को लेकर पूछे गए सवाल पर अजीत पवार ने कहा कि मुंबई मनपा में एक वॉर्ड सिस्टम है।  जबकि पुणे में चार वॉर्ड सिस्टम है।  गठबंधन सरकार में उन्हें जो उचित लगा उसके अनुसार उन्होंने वॉर्ड की रचना की थी।  अब महाविकास आघाडी की सरकार है।  हमें जो उचित लगेगा वह हम करेंगे।