Maharashtra : नासिक के विद्यामंदिर में ही शिक्षक ने बनाया शराब का अड्डा! स्कूल में हुआ झिंगाट, वीडियो वायरल

पुणे समाचार (Punesamachar Online) –  (Maharashtra) स्कूल ज्ञान का मंदिर है… इस पवित्र स्थान पर विद्या अर्जन करने वाले छात्र और भविष्य के (Maharashtra) नागरिक बनने में उनकी मदद करने वाले शिक्षकों को एक कुम्हार की भूमिका निभानी होती है। क्योंकि शिक्षक के विचार का प्रभाव सीधे छात्रों की संस्कृति, मूल्यों, जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण पर पड़ता हैं। उसी से कल के आदर्श नागरिक बनते हैं और देश का भविष्य तय होता है। लेकिन जब यह गुरुजी इस पवित्र स्थान की पवित्रता की रक्षा नहीं करते हैं, तो उन छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ जाता है। शिक्षक-शिष्य के रिश्ते को कलंकित किया जाता है। ऐसा ही वाकया नासिक के त्र्यंबकेश्वर के एक स्कूल में हुआ है। यहाँ के गुरुजी का स्कूल में नशे में धुत होकर झिंगाट करने का वीडियो वायरल हो रहा है।

वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है

पता चला है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो नासिक जिले के त्र्यंबकेश्वर के पास दापुरे गांव का है। ग्रामीणों ने शिक्षक के इस हरकत का किया विरोध किया है। यह शिक्षक दापुरे गांव के ग्राम पंचायत स्कूल में पढ़ाते हैं। लॉकडाउन के चलते स्कूल बंद होने के कारण इस शिक्षक ने स्कूल को ही शराब का अड्डा बना लिया है। नशे में धुत शिक्षक को यह भी नहीं पता कि हम कहाँ हैं? हम क्या कर रहे हैं? इस वीडियो में साफ दिख रहा है।

 

Pune Police News | पुणे पुलिस ने RTI कार्यकर्ता रवींद्र बर्‍हाटे को किया गिरफ्तार

Monsoon Session | कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार पर जमकर बरसे छगन भुजबल, कही ‘ये’ बातें

Monsoon Session | देवेंद्र फडणवीस का आंख मारना सब कुछ बयां कर जाता है- कांग्रेस

Monsoon Session | ‘मेरा फोन टैप किया और उसका नाम अमजद खान रखा’, नाना पटोले ने सदन में लगाया गंभीर आरोप!

Ruckus In Electricity Office | मुंबई के विरार में बिजली कनेक्शन काटने पर गुस्साई महिला ने महावितरण के कर्मचारियों को बनाया बंधक