पुणे : समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र राज्य भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। यहां पर कई ऐसे जगह है जहां आकर आप गर्मियों की छुट्टी का लुफ्त उठा सकते है। यहां एडवेंचर के साथ ही एक्सप्लोर करने के लिए काफी सारी जगहें मौजूद हैं। महाराष्ट्र में कई ऐसे जगह है जो घूमने के लिए बहुत अच्छी हो, लेकिन बहुत सारी जगहों से अब भी लोग अंजान हैं जिसके कारण यहां टूरिस्टों की भीड़ देखने को नहीं मिलती।
तरकर्ली
कास प्लैट्यू
अंबोली
हरिहरेश्वर
मालशेज घाट
नागौन बीच
मोराची चिंचोली
अजंता-एलोरा गुफाएं
Comments are closed.