मुंबई (Mumbai News), 16 सितंबर : Maharashtra | राष्ट्रवादी कांग्रेस (Nationalist Congress) पार्टी पर निशाना साधते समय भाजपा के विधान परिषद् के विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर (Praveen Darekar) की जुबान फिसल गई थी. शिरूर में क्रांतिवीर राजे उमाजी नाईक की जयंती के मौके पर जय मल्हार क्रांति संगठन (Jai Malhar Revolution Organization) दवारा आयोजित राज्यव्यापी कार्यकर्ता सम्मेलन में दरेकर बोल रहे थे। लावणी कलाकार सुरेखा पुणेकर (Surekha Punekar) राष्ट्रवादी कांग्रेस में प्रवेश करने वाली है। प्रवेश पर नाम न लेते हुए दरेकर ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पर आपत्तिजनक भाषा (Maharashtra) में टिप्पणी की थी। इसका अब पुणेकर ने जवाब दिया है। उन्होंने सवाल किया है, महिलाओं का अपमान करना आपको शोभा देता है क्या ? गंदे मुंह वाले दरेकर भाजपा में कैसे और क्यों है ?
Kolhapur | ‘उन’ चारों ने कोल्हापुर में पार्टी को खत्म करने की ली है सुपारी
Comments are closed.