Maharashtra | एसटी में बस ड्राइवर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, लातूर सहमा !

उदगीर : Maharashtra | संगमनेर (Sangamner) में बस ड्राइवर दवारा आत्महत्या (Suicide) करने की घटना अभी ताज़ा ही है कि अब लातूर जिले के उदगीर डिपो (Udgir Depot) में बस ड्राइवर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।  इस एसटी बस ड्राइवर (ST Bus Driver) ने बस में फांसी लगाकर आत्महत्या की है।  बस ड्राइवरो  के आत्महत्या की पुर्नावृति से परिवहन विभाग (Transport Department) सहम गया (Maharashtra) है।

मृतक बस ड्राइवर का नाम संजय रामराव केसगिरे (Sanjay Ramrao Kesgire) (उम्र 47 ) है।  आत्महत्या की वजह फ़िलहाल साफ नहीं हो पाई है।  उन्होंने उदगीर डिपो में बस (MH 20 BL 2160) में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) की है।

लगातार बस ड्राइवर दवारा किये जा रहे आत्महत्या से कई सवाल खड़े हो रहे है।  आखिर किस दबाव में ड्राइवर (Driver) इस तरह का घातक कदम उठा रहे है ? क्या बस ड्राइवर पर काम का दबाव बढ़ गया है ? यात्रियों और रोड पर चलने वाले लोगों से उनकी जान को पहले से खतरा बढ़ गया है ? उनके वेतन (Salary) और दूसरी सुविधाओं की एक बार समीक्षा होनी जरूरी है।

कोरोना काल में मुसीबत झेल चुके तमाम लोगों की तरह बस ड्राइवर को भी मुसीबत का सामना करना पड़ा है लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाई है।

 

 

 

—————————————————————————————————————————————————-

 

Maharashtra | बारिश का कोहराम ; अंबरनाथ में गार्डन की दीवार गिरने से दो लोगों  की मौत

अंबरनाथ  (Ambernath News) : कल्याण-डोंबिवली, अंबरनाथ, बदलापुर शहर (Maharashtra) में बुधवार की शाम तेज़ हवाओ के साथ ज़ोरदार बारिश (Rain) हुई।  इस दौरान कई जगहों पर होर्डिंग गिरने की घटना (Maharashtra) हुई।  जबकि कुछ जगहों पर पेड़ गिर गए।