Maharashtra | शॉकिंग ! खेत के गहरे पानी में गिरकर पति-पत्नी की मौत, सांगोला तालुका की घटना

सांगोला (Sangola News), 20 सितंबर : Maharashtra | खेत में साइफन डालने के दौरान पांव फिसल कर गिर रही पत्नी को बचाने में पति-पत्नी की  पानी डूबकर दर्दनाक मौत (Death) हो गई।  यह घटना सोमवार की सुबह 7 बजे धायटी (तालुका – सांगोला, पुजारी बस्ती)  (Maharashtra) में हुई।  मृतक का नाम शीतल मल्हारी पुजारी (Sheetal Malhari Pujari) (उम्र 22) और मल्हारी बालू पुजारी (Malhari Balu Pujari) (उम्र 30) है।

 

धायटी (Dhayati) में मल्हारी पुजारी की पत्नी शीतल आज सुबह 7 बजे खेत के गहरे पानी  में साइफन डाल रही थी।  इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गई।  इस दौरान पत्नी को बचाने के लिए ,पति मल्हारी ने खेत के गहरे पानी  में छलांग लगा दी।  लेकिन तालाब में जमे पानी से वह बाहर नहीं आ पाए और पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई।  इस मामले में सांगोला पुलिस स्टेशन (Sangola Police Station) में केस दर्ज करने का काम जारी है।

 

 

 

 

———————————————————————————————————————————————–

 

Bank Holidays | अगले सप्ताह 4 दिन बैंक बंद रहेगा ; झटपट चेक करे छुट्टियों की सूची

FB Account Cloning | Facebook पर ‘इस’ नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आए तो हो जाएं सावधान, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

रत्नागिरी (Ratnagiri News) : अभी फेसबुक अकाउंट की क्लोनिंग (FB Account Cloning) कर फ्रेंड लिस्ट के दोस्तों से पैसे मांगने की घटना लगातार हो रही है। इसका नुकसान अब रत्नागिरी के जिलाधिकारी (Ratnagiri District Magistrate) को भुगतना पड़ा है। एक हैकर ने रत्नागिरी के जिलाधिकारी का फेसबुक अकाउंट हैक (Facebook Account Hack) किया। अब इस अकाउंट (FB Account Cloning) से पैसे मांगे जा रहे हैं, इससे खलबली मच गई है।