महाराष्ट्र: कोल्हापुर में कल से फिर एक बार ऑनलाइन शुरू होंगे स्कूल

कोल्हापुर: लगातार दूसरे साल कोरोना की वजह से मंगलवार 15 जून से मराठी व अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूल ऑनलाइन तरीके से शुरू होंगे।

कोरोना संक्रमण की दृष्टि से स्कूल शुरू करने में जो भ्रम की स्थिति थी वो अब दूर हो गई है।  जिला परिषद के पहली से 8वीं तक के 1976 प्राथमिक स्कूल में 1 लाख 65 छात्र हैं, मनपा के 58 स्कूल में 10 हजार 600 छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। माध्यमिक के 1050 स्कूल में 3 लाख 50 हजार छात्र हैं। स्कूल ऑनलाइन शुरू करने को लेकर प्रधानाध्यापक ने शिक्षा विभाग के परिपत्र निकालकर जानकारी दी। सभी शिक्षक को मुख्यालय में उपस्थित होकर  ऑनलाइन क्लास करने का आदेश दिया गया है।

इस बार स्कूल के पहले दिन छात्रों को पाठ्यपुस्तक व यूनिफॉर्म नहीं मिलेंगे। जिले में सीबीएसई मीडियम के पहली से 10वीं तक के 44 और बारहवीं के 7 स्कूल हैं। इसमें लगभग 25 हजार से अधिक छात्र पढाई कर रहे हैं। शिक्षा विभाग के आदेशानुसार  15 जून से पहली से 8वीं तक के ऑनलाइन क्लास शुरू होंगे। 9वीं और 10वीं के ऑनलाइन क्लास 1 जून से शुरू होने की बात स्कूल प्रधानाध्यापक ने दी।

जिला परिषद: प्राथमिक स्कूल- 1976, छात्र संख्या- 1 लाख 65 हजार

मनपा: प्राथमिक स्कूल-58, छात्र संख्या- 1 हजार 600

माध्यमिक स्कूल: 1050, छात्र संख्या- 3 लाख 50 हजार

सीबीएसई स्कूल: (1ली से 12वीं) 51, छात्र संख्या- 25 हजार से अधिक

शिक्षा विभाग की ओर से प्रत्यक्ष स्कूल शुरू करने का आदेश नहीं है। 15 तारीख से ऑनलाइन क्लास शुरू किए जाएंगे। पहले दिन शिक्षक स्कूल में उपस्थित रहकर छात्रों को ऑनलाइन पढाएंगे। सरका शैक्षणिक फी के संदर्भ में नीति निर्धारित करे।

–    वसंतराव देशमुख, अध्यक्ष, कोल्हापुर जिला शिक्षण संस्था संघ