Maharashtra School News | बड़ी खबर! स्कूली पाठ्यक्रम में  25% की  कम होगी ; शिक्षा मंत्री की घोषणा

 

मुंबई, 23 जुलाई : (Maharashtra School News) कोरोना की पहली लहर के बाद दूसरी लहर भी आकर जा चुकी है और अब तीसरी लहर आने की आशंका जाहिर की जा रही है। (Maharashtra School News) ऐसे में राज्य में पूरी तरह से स्कूल शुरु होने की संभावनाओं पर पानी फिर रहा है।  इस बार स्कूल के कोर्स में 25% की कटौती करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है।  इसकी घोषणा स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़  Varsha Gaikwad) ने की है।  कोरोना (coronavirus) संकट की वजह से हर किसी को संकट का सामना करना पड़ रहा है।  स्कूल बंद होने के बावजूद ऑनलाइन क्लासेज चल रहे है।  लेकिन ऑनलाइन पढाई (online study) की अपनी एक सीमा है जिसके दायरे में रहकर शिक्षकों और विधार्थियों को काम करना पड़ता है।  इसलिए शिक्षक और विधार्थियों दोनों का तनाव कम करने के लिए स्कूल के कोर्स में 25% कटौती करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है।  इससे शिक्षकों पर दबाव कम होगा और विधार्थियों पर कोर्स को लेकर तनाव कम रहेगा।

पिछले वर्ष भी लिया गया था निर्णय

पिछले वर्ष कोरोना की पहली लहर के कारण स्कूल शुरू करना संभव नज़र नहीं होने के कारण स्कूली कोर्स में  25% कमी करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया था।  2021 में इसी तरह की जरुरत है।  ऐसा पहले से अनुमान था।  हाल के दिनों में स्कूल शुरू करने की कोई संभावना नहीं है।  इसलिए शैक्षणिक वर्ष की पहली तिमाही में राज्य सरकार ने 25% कोर्स में कटौती करने की घोषणा की है।

ऑनलाइन क्लास लेने की वजह से कई शिक्षक संगठन, मुख्याध्यापक ने स्कूल के कोर्स में 25% कटौती करने की मांग स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ से की थी।  कोरोना की  वजह से राज्य की स्तिथि के कारण महाराष्ट्र राज्य बोर्ड ने स्कूली कोर्स में कटौती करने का निर्णय लिए जाने की घोषणा  शिक्षा विभाग ने की  है।