Maharashtra Recruitment Reservation | नाशिक सहित आठ आदिवासी जिलों में पद भर्ती आरक्षण होगा लागू

नाशिक (Nashik News), 16 सितंबर : Maharashtra Recruitment Reservation | नाशिक सहित आठ आदिवासी जिले (Tribal District) में पद भर्ती आरक्षण (Maharashtra Recruitment Reservation) लागू करने का निर्णय मुख्यमंत्री (CM Uddhav Thackeray) की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।

 

पद भर्ती आरक्षण (Post Recruitment Reservation) आदिवासी बहुल जिलों में लागू होगी।  इन जिलों में रायगढ़, नाशिक, धुले, नंदुरबार, यवतमाल, चंद्रपुर, गढ़चिरोली शामिल है।  पालघर, नाशिक, धुले, नंदुरबार इन चार जिलों में अनुसूचित जाति 10%, अनुसूचित जनजाति 22%, विजा -अ 3%, भज ब- 2. 5%, भज क 3. 5%, भज ड 2% विमाप्र 2 %, इमाव 15%, ईडब्ल्यूएस 10% और  जनरल 30% लागू है।

यवतमाल जिला

यवतमाल (Yavatmal) जिला में अनुसूचित जाति 12% , अनुसूचित जनजाति  14%, विजा -अ 3%, भज ब- 2. 5%, भज क 3. 5%, भज ड 2% विमाप्र 2 %, इमाव 17 %, ईडब्ल्यूएस 10% और  जनरल 34 % है.

चंद्रपुर जिला

 

चंद्रपुर (Chandrapur) जिले में अनुसूचित जाति 13 % , अनुसूचित जनजाति  15 %, विजा -अ 3%, भज ब- 2. 52 %, भज क 3. 5%, भज ड 1 % विमाप्र 2 %, इमाव 19  %, ईडब्ल्यूएस 10% और  जनरल 30  % है.

गढ़चिरोली जिला

 

अनुसूचित जाति 12% , अनुसूचित जनजाति  24 %, विजा -अ 3%, इमाव 17 %, ईडब्ल्यूएस 10% और  जनरल 2 4 % है.

रायगढ़ जिला

अनुसूचित जाति 12% , अनुसूचित जनजाति  9 %, विजा -अ 3%, भज ब- 2. 5%, भज क 3. 5%, भज ड 2% विमाप्र 2 %, इमाव 19  %, ईडब्ल्यूएस 10% और  जनरल 37  % है.

 

कहा कितना प्रतिशत आरक्षण रहेगा

 

8 जिले में नौकरी में आरक्षण (Job Reservation) कम हो गया था।  हमने एक फॉर्मूला सामने रखा है. इसके अनुसार यह आरक्षण अब पालघर, नाशिक, धुले, नंदुरबार में 15%, यवतमाल में 17% गढ़चिरोली में 17%, चंद्रपुर में 19%, रायगढ़ में 19% रहेगा।  बाकी जगहों पर 27% होगा।  यह जानकारी अन्न व नागरी आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) ने दी है।

 

 

 

Maharashtra | ‘अब तो सुनील गावस्कर को वहां क्रिकेट अकादमी शुरू करनी चाहिए’, गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने किया ट्वीट

Maharashtra | तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट  के सदस्य के रूप में मिलिंद नार्वेकर की नियुक्ति ; उद्धव ठाकरे का जगनमोहन रेड्डी को फ़ोन