रायगढ़, 14 सितंबर : Maharashtra | अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer singh) और उनकी पत्नी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अलीबाग-मापगांव (Alibaug-Mapgaon) में करीब 2 एकड़ 10 गुंठा जमीन खरीदी है। यहां पर 17 हज़ार 450 स्क्वायर फ़ीट का घर भी है। (Maharashtra) के ए एंटरप्राइजेज एलएलपी (K A Enterprises LLP) दवारा नियुक्त पार्टनर दीपिका पादुकोण और आर एस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट प्रा लि (RS Worldwide Entertainment Pvt Ltd) दवारा संचालक रणवीर सिंह भवनानी के यह खरीदी की है। यह जानकारी सूत्रों से मिली है।
Maharashtra | महिला सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण बैठक समाप्त; गृह मंत्री ने की महत्वपूर्ण घोषणा
Comments are closed.