महाराष्ट्र : पुणे जिला बैंक ने तैयार किया नया मोबाइल ऐप 

पुणे, 23 जून : पुणे जिला मध्यवर्ती को-ऑपरेटिव बैंक ने अपने सदस्यों के लिए नया मोबाइल बैंकिंग ऐप तैयार किया है।  इस ऐप को पीडीसीसी एम ऐप नाम दिया गया है।  यह ऐप 21 जून से शुरू हो गया है।  इस नए ऐप से पैसा भेजना, अकाउंट की रकम की जांच करना, अकाउंट से हुए लेनदेन (मिनी स्टेटमेंट ), बैंक के पास के एटीएम और ब्रांच का घर बैठे पता लगाया जा सकता है।  इस ऐप में बैंकिंग कामकाज संबंधी अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

जिला बैंक के पुराने ऐप में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल नहीं किया  गया था।  इस वजह से इस ऐप के जरिये चुनिंदा बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल किया जाता था।  यह पुराना ऐप अब बंद किये जाने की जानकारी जिला बैंक के उपमहाव्यवस्थापक (सुचना एंड टेक्नोलॉजी ) विजय पवार ने दिया है।
पुणे जिला बैंक के सदस्य बैंक के अकाउंट होल्डर इस नए ऐप का लाभ उठा पाएंगे।  इसका लाभ लेने के लिए जिला बैंक के सदस्य होना और पुराने मोबाइल ऐप इस्तेमाल कर रहे सभी अकाउंट होल्डर अपने मोबाइल से पुराने ऐप को रद्द कर नया ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता है।
जिले के किसान घर बैठे बैंक का सभी कामकाज कर पाएं। इसी उद्देश्य से आरबीआई के गाइडलाइन्स के अनुसार यह नया ऐप तैयार किया गया है।  इससे किसानों का समय, पैसा और मेहनत को बचाने में मदद मिलेगी।

– विजय पवार, उपमहाव्यवस्थापक (आईटी विभाग ) , जिला बैंक, पुणे 
ऐप इस्तेमाल करने के लिए क्या करे

इस नए ऐप को इस्तेमाल करने के लिए पहले अपने मोबाइल से पुराने ऐप अनइंस्टाल करे।  नए ऐप https://play.google.com/store/apps/deatils?id=com.trustbank.pdccbank  इस लिंक को डाउनलोड करना होगा।  अपने बैंक में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर करा रखा है उस पर आयगे कस्टमर आईडी डाले।  इसके बाद आप रजिस्टर मोबाइल नंबर डाले।  इसके बाद आपके पास नया ओटीपी आएगा। उसका इस्तेमाल कर आवश्यक सभी परमिशन देकर आगे का प्रोसेस पूरा करे।  सिक्योरिटी विकल्प की जगह पर अपना पैन कार्ड नंबर डाले और एमपीएन व टीपीन सेट करे।