महाराष्ट्र : कल ही अजित पवार के खिलाफ CBI जांच के प्रस्ताव किये गए पेश, आज अनिल देशमुख के घर ED की छापेमारी

नागपुर : ऑनलाइन टीम – महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के नागपुर स्थित घर पर ईडी ने छापा मारा है। 100 करोड़ वसूली के मामले में ईडी की मुंबई यूनिट ने अनिल देशमुख के घर पर छापा मारा। उसके एक महीने के भीतर ही ईडी ने देशमुख के नागपुर स्थित घर पर भी छापेमारी की। याद हो कि उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की सीबीआई जांच का फैसला कल भाजपा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया था। अगले ही दिन ईडी ने राकांपा के दिग्गज नेता अनिल देशमुख के घर पर छापा मारा। जिससे राजनीतिक गलियारों में अफवाह फैल गई।

बता दें कि परमबीर सिंह ने वसूली आदेश को लेकर अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद सीबीआई ने मुंबई हाई कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया। ईडी ने प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज करके अपराध की जांच शुरू की थी। ईडी ने आज सुबह (शुक्रवार) करीब आठ बजे देशमुख के नागपुर स्थित घर पर छापा मारा। इस दौरान बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान तैनात थे। अभियान की शुरुआत पांच अधिकारियों ने की। अनिल देशमुख उस समय घर पर नहीं थे, लेकिन उनकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे।

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से भी सीबीआई पूछताछ करे, बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी में प्रस्ताव पेश किया गया है। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह के लेटर बम को लेकर अजीत पवार और शिवसेना नेता और परिवहन मंत्री अनिल परब से पूछताछ हो रही है। महा विकास अघाड़ी सरकार में मंत्रियों के कामों की लगातार पोल खुल रही है। प्रस्ताव में कहा गया है कि भ्रष्टाचार का मामला सामने आने के बाद उसके अनुसार कार्रवाई करने के बजाय महाविकास अघाड़ी सरकार भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने वालों को आरोपी के पिंजरे में डालने का चौंकाने वाला तरीका अपना रही है।

गृह मंत्री के खिलाफ लगाए गए आरोपों की तरह, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और मंत्री अनिल परब पर भी बदाज पुलिस अधिकारी सचिन वाजे द्वारा जबरन वसूली का आरोप लगाया गया है। पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से सीबीआई परमबीर सिंह के एक पत्र के आधार पर पूछताछ कर रही है। अजीत पवार और अनिल परब की भी सीबीआई से जांच होनी चाहिए।