महाराष्ट्र : मुंबई की कंपनी की 185 करोड़ की सम्पत्ति जब्त 

नई दिल्ली, 1 जुलाई : मनी लॉंड्रिंग मामले में मुंबई की एक कंपनी की 185 करोड़ रुपए की सम्पत्ति ईडी ने जब्त की है।  14 बैंकों के समूह के साथ 3,592 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप कंपनी पर है।   कंपनी का नाम फ्रॉस्ट इंटरनेशनल लिमिटेड है। इसके कई सहयोगी कंपनी की प्रॉपर्टी जब्त कर ली गई है।  इनमें ग्लोबल एक्जिम प्रा. लि. एनएसडी निर्माण  प्रा. लि., आर एस बिल्डर्स आदि शामिल है।

इस कंपनी के प्रवर्तक और संचालकों की कानपुर, दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई, कोलकाता और तमिलनाडु के कई शहरों में है।  इसे जब्त करने का आदेश जारी किया गया है।

यह कंपनी और उसके पर्वतको के खिलाफ सीबीआई ने पिछले वर्ष ने पिछले वर्ष जनवरी में केस दर्ज किया था।  इसी के तहत ईडी ने यह कार्रवाई की है। ईडी दवारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि फ्रॉस्ट इंटरनेशनल दवारा बैंक के लिए गए कर्ज की रकम को अन्य जगह खर्च किया।  इस रकम से ग्रुप की अन्य कंपनियों व व्यक्ति के नाम पर प्रॉपर्टी खरीदी गई है।