महाराष्ट्र की सियासत! बार में भीड़ चलती है, पार्टी कार्यालय के उद्घाटन में भी भीड़ चलती है फिर सत्र क्यों नहीं? फडणवीस का जोरदार हमला

ऑनलाइन टीम- राज्य सरकार द्वारा दो दिनों का मानसून सत्र लेने के निर्णय का विरोध करते हुए विधानसभा के विपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने कई मुद्दो पर सरकार को घेरा। बार में भीड़ चलती है, पार्टी कार्यालय के उद्घाटन में भी भीड़ चलती है फिर सत्र क्यों नहीं? ऐसा सीधा सवाल फडणवीस ने उठाया है।

रज्य के विधानसभा सत्र के दिन नजदीक आते ही हमे ध्यान आया कि कोरोना आया है। राज्य के सामने इतनी गंभीर समस्या है ऐसे में सरकार सिर्फ दो दिन का सत्र बुलाकर राज्य की जनता का अपमान किया है। लोकतंत्र को खत्म करने का काम इस सरकार ने शुरू किया है, ऐसा फडणवीस ने कहा।

विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव पर साधा निशाना

राज्य की समस्या को तो छोड़ो यह सरकार तो विधानसभा अधक्ष के चुनाव का कार्यक्रम भी नहीं करवा पाई। विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव पर कोई कदम नहीं उठाया। राजयपाल ने विधानसभा अध्यक्ष पद का चुनाव कराने का पत्र सरकार को बहुत पहले दे दिया है। लेकिन संविधान के सभी नियमों का उल्लंघन कर राज्य के मंत्री मस्ती में हैं। यह सरकार अप्रतिबंधित हो गई है, फिर हमें सवाल पूछना है कि नहीं? ऐसी नाराजगी फडणवीस ने जाहिर की।