महाराष्‍ट्र की सियासत : नाना पटोले के बयान पर शिवसेना का पलटवार

मुंबई : ऑनलाइन टीम – महाराष्‍ट्र में राजनितिक गरमा-गर्मी लगातार शुरू है। इस दौरान सत्‍ता और मुख्‍यमंत्री के पद को लेकर खींचतान और एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी, आरोप-प्रत्‍यारोप का सिलसिला जारी है। इसी बीच शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए अपने ही गठबंधन दलों पर निशाना साधा है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष नाना पटोले के मुख्यमंत्री बनने और चुनाव अकेले लड़ने के बयान पर शिवसेना ने सामना में कहा है कि राजनीति में महत्वकांक्षा होने में हर्ज नहीं लेकिन बहुमत का आंकड़ा नहीं होगा तो बोलने और डोलने से क्या होगा।

सामना में आगे लिखा हुआ है – फडणवीस भी कहते थे मैं फिर आऊंगा पर वे नहीं आये। लोकसभा और विधानसभा के चुनाव को लेकर प्रमुख पार्टियां बोलने लगी हैं और अकेले लड़ने की बात कर रही है। वहीं कांग्रेस और बीजेपी ने अपना रुख साफ किया है।

ऐसे में बची एनसीपी और शिवसेना जिन्‍हें राज्य के हित में विचार करते हुए एकजुट होकर लड़ना होगा। शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने यह ऐलान पहले किया है।