Maharashtra Police Uniform | पुलिस उपअधीक्षक से उपनिरीक्षक दर्जे के अधिकारी को ट्यूनिक यूनिफॉर्म से छुट्टी, DGP संजय पांडे ने जारी किया आदेश

मुंबई : Maharashtra Police Uniform | महाराष्ट्र (Maharashtra) के भौगोलिक परिस्थिती के बारे में सोचते हुए ट्यूनिक यूनिफॉर्म (Tunic Uniform) का इस्तेमाल परेशानी वाला व आर्थिक दृष्टि से ज्यादा खर्च होनेवाला यूनिफॉर्म है। इस पृष्ठभूमि पर महाराष्ट्र पुलिस दल (Maharashtra Police Team) के प्रमुख पुलिस महासंचालक संजय पांडे (DGP Sanjay Pandey) ने बुधवार को इस बारे में नया आदेश जारी किया है। इस आदेशानुसार पुलिस उपअधीक्षक (DySP) से पुलिस उपनिरीक्षक (PSI) दर्जे के अधिकारी को ट्यूनिक यूनिफॉर्म  (Maharashtra Police Uniform) पहनने से मना किया गया है।

 

पुलिस महासंचालक संजय पांडे द्वारा दिए गए आदेश में कहा गया है कि महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) नियमावली 7 के नियमानुसार 211 से 213 के अनुसार उप अधीक्षक से पुलिस उपनिरीक्षक दर्जे के अधिकारियों के लिए ट्यूनिक यूनिफॉर्म  को बंद किया गया है।

 

महाराष्ट्र राज्य पुलिस दल (Maharashtra State Police Team) के पुलिस अधिकारी समारोह, परेड, ध्वजवंदना के दौरान रोज पहने जानेवाले यूनिफॉर्म पर क्रॉस बेल्ट व तलवार धारण करें, ऐसा आदेश में स्पष्ट किया (Maharashtra Police Uniform) गया है।

 

पुलिस का ट्यूनिक यूनिफॉर्म कैसा होता है

 

–        खाकी रंग का फुल बाजू का ब्लेजर

–        उसके अंदर फुल खाकी शर्ट

–        गले में टाई या स्कार्फ

–        ब्ल्यू कैप

 

 

API To PI Promotions And Transfers | पिंपरी चिंचवड के 11 एपीआई को पीआई का प्रमोशन 

SSC HSC Exam Offline | 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा ऑफलाइन होगी, राज्य शिक्षा मंडल ने की घोषणा

Mula Mutha Riverfront Development Project | मुला-मुठा रिवर फ्रंट सुधार योजना! पहले 2 चरण का टेंडर एक सप्ताह में खुलेगा, नदी किनारे का रास्ता बंद होगा, गरवारे कॉलेज के पीछे बैराज का निर्माण

Zeal Education Society | झील शिक्षण संस्था के संभाजी काटकर, चंद्रकांत कुलकर्णी, युवराज भंडारी को पुलिस कस्टडी