Maharashtra Police | दुखद ! जिम में एक्सरसाइज के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त सुहास भोसले का निधन

सोलापुर (Solapur News) : महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) के सोलापुर शहर पुलिस दल (Solapur City Police Team) में सहायक आयुक्त सुहास भोसले (Suhas Bhosle) का बुधवार सुबह हार्ट अटैक आने से निधन (Death) हो गया। वो सुबह ऑफिसर जिम में एक्सरसाइज करने के लिए गए थे, तभी यह दुखद घटना हुई। बहुत ही मिलनसार और कर्तव्यपरायण अधिकारी के रूप में सहायक आयुक्त भोसले प्रसिद्ध थे। उनके आकस्मिक निधन से सबको सदमा लगा है। वहीं महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) के सोलापुर पुलिस दल (Solapur Police Team) में शोक का माहौल है।

 

सहायक पुलिस आयुक्त सुहास भोसले सोलापुर शहर पुलिस दल में डिवीजन 1 में कार्यरत थे। उनका कार्यालय जेलरोड पुलिस स्टेशन (Jailroad Police Station) में है। अमरावती से सोलापुर शहर पुलिस दल में 1 अप्रैल 2021 को नियुक्त हुए थे। उनकी उम्र 56 वर्ष है। सहायक आयुक्त सुहास भोसले (Suhas Bhosle) अपने पीछे मां, पत्नी, एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं।

 

हमेशा की तरह भोसले बुधवार सुबह शहर के ऑफिसर जिम में एक्सरसाइज के लिए गए थे। एक्सरसाइज के दौरान उन्हें चक्कर आया। उसके बाद थोड़ी देर के लिए उन्होने एक्सरसाइज रोक दिया। थोड़ी देर आराम करने के बाद उन्होने फिर से व्यायाम शुरू किया। तभी उन्हे हार्ट अटैक (heart attack) आया। 56 वर्ष की आयु में सहायक आयुक्त सुहास भोसले का निधन हो गया।

 

सहायक पुलिस आयुक्त पद पर प्रमोशन मिलने से पहले सुहास भोसले पुणे (Pune) के स्टेट क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (State Criminal Investigation Department) साथ ही पुणे शहर पुलिस दल (Pune City Police Team) में कार्यरत थे।

खडकी पुलिस थाने (Khadki Police Station) के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के रूप में भी उन्होने कार्य किया।

 

 

Weather Forecast | राज्य में कुछ और दिनों तक बारिश की उम्मीद

Pune Police | पिछले 2 महीने से बांग्लादेशी दंपति रह रहे थाने में, पुणे पुलिस उठा रही है रहने-खाने की खर्चा