Maharashtra Police | राज्य के करीब 200 पुलिस इंस्पेक्टर का प्रमोशन जल्द ! PI, सब इंस्पेक्टर का सामान्य ट्रांसफर 5 अगस्त तक 

(नितिन पाटिल ) : मुंबई, 2 अगस्त : राज्य पुलिस विभाग (Maharashtra Police) में पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector) सहित पुलिस सब इंस्पेक्टर (Police Sub Inspector) के ट्रांसफर 5 अगस्त तक होगा।  इसके संकेत पुलिस महासंचालक संजय पांडे (Director General of Police Sanjay Pandey) ने दिए है. सभी के अनुरोध पर पोस्टिंग दी गई है।  कुछ अपवादों को छोड़कर (वैकेंसी नहीं होने के कारण ) सभी को अपने चॉइस की पोस्टिंग दी गई है. करीब 200 पुलिस इंस्पेक्टर को सहायक आयुक्त पद पर जल्द ही प्रमोशन (promotion) मिलेगा।  इसके लिए 3 अगस्त को बैठक होगी।  प्रमोशन (Maharashtra Police) के वक़्त संबंधित अधिकारियों ग्रेड के हिसाब से ट्रांसफर (transfer) होगा।

 

पुलिस सब इंस्पेक्टर (Police Sub Inspector), सहायक पुलिस इंस्पेक्टर (Assistant Police Inspector), पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector), सहायक पुलिस आयुक्त (Assistant Commissioner of Police) और अन्य कुछ दर्जा प्राप्त अधिकारियों का ट्रांसफर होगा।  इसे लेकर खुद पुलिस महासंचालक ने फेसबुक पेज पर संकेत दिए है।  पिछले कई दिनों से बड़ी संख्या में पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोशन का इंतजार कर रहे है।

अब इनमें से 200 पुलिस इंस्पेक्टर को सहायक पुलिस आयुक्त (पुलिस उपाधीक्षक ) पद पर प्रमोशन (promotion) मिलना तय हो गया है। कुछ सहायक पुलिस इंस्पेक्टर को पुलिस इंस्पेक्टर पद (Police Inspector Post) पर प्रमोशन मिलेगा। यह साफ हो गया है कि  पुलिस सब इंस्पेक्टर से पुलिस इंस्पेक्टर का 5 अगस्त तक ट्रांसफर होगा।

करीब 200 पुलिस इंस्पेक्टर को सहायक आयुक्त पद पर प्रमोशन मिलेगा।  ऐसे में कई जगहों के अधिकारी बदले जाएंगे।

 

 

—————————————————————————————————————

 

Anil Kumar Lahoti | अनिल कुमार लाहोटी ने मध्य रेल के महाप्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया

पुणे समाचार ऑनलाइन – अनिल कुमार लाहोटी (Anil Kumar Lahoti) ने दिनांक 30.07.2021 को मध्य रेल (Central Railway) के महाप्रबंधक (General Manager) का कार्यभार ग्रहण किया है। इससे पूर्व आप (Anil Kumar Lahoti) उत्तर रेलवे (Northern Railway), नई दिल्ली (New delhi) में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (Chief Administrative Officer) (निर्माण) के पद पर कार्यरत थे।

Maharashtra Heavy Rain | महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश से सड़कें हुईं प्रभावित, 1 हजार 800 करोड़ रुपये का नुकसान; कोंकण में सबसे ज्यादा नुकसान