Maharashtra Police |  पुणे, नागपुर पुलिस को बेस्ट पुलिस यूनिट अवार्ड ! कम्युनिटी पुलिसिंग पर जोर, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का बेहतर उदाहरण पेश करने वाले गढ़चिरोली को दोहरी सफलता, औरंगाबाद, रायगढ़ को मिला अव्वल स्थान 

पुणे (Pune News), 15 सितंबर : कानून और व्यवस्था अच्छी तरह से बनाये रखने के साथ अपराध साबित करने, तकनीक का इस्तेमाल, कम्युनिटी पुलिसिंग और पुलिस (Maharashtra Police) के हितों का ध्यान रखते हुए काम करने को लेकर पुणे (Pune Police) व नागपुर पुलिस (Nagpur Police) को ब ग्रेड में बेस्ट पुलिस यूनिट अवार्ड (Best Police Unit Award) देने की घोषित की गई है। अ ग्रेड में औरंगाबाद और रायगढ़ अव्वल रही है।  इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Information Technology) और कम्युनिटी पुलिस (Community Police) पर जोर देने वाले गढ़चिरोली (Gadchiroli) को दोहरी सफलता (Maharashtra Police) मिली है।

 

पुलिस महासंचालक (Director General Of Police) दवारा राज्य में बेहतरीन काम करने वाले विभिन्न पुलिस घटक  के नाम की घोषणा की गई है।  इसके तहत राज्य के सभी जिलों और आयुक्तालय में वर्षभर में 6 हज़ार से कम अपराध को अ ग्रेड, 6 हज़ार से अधिक अपराध वाले को ब ग्रेड और मुंबई पुलिस विभाग (Mumbai Police Department) के तहत सभी घटक को क ग्रेड में बांटा गया है।

इसके लिए विभिन्न विभागों से सीनियर अधिकारियों की समिति पिछले वर्ष तैयार की गई थी. इस समिति ने राज्य के हर पुलिस (Police) घटक की 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2020 तक की अवधि में कर्मचारियों की समीक्षा की।

 

इन सभी स्तरों पर अच्छा काम करने वाले ब ग्रेड में पुणे (Pune Police Commissionerate) और नागपुर पुलिस आयुक्तालय (Nagpur Police Commissionerate) को बेस्ट पुलिस यूनिट अवार्ड मिला है। अ ग्रेड में बेस्ट पुलिस  यूनिट अवार्ड (Best Police Unit Award) पुलिस सुप्रीटेंडेंट औरंगाबाद ग्रामीण (Aurangabad Rural Police) और पुलिस सुप्रीटेंडेंट, रायगढ़ को मिली है।  इस ग्रेड में अपराध साबित करने में पुलिस कमिश्नर नवी मुंबई, तकनीक और कन्युनिटी पुलिसिंग जैसे दो ग्रेड में गढ़चिरोली पुलिस सुप्रीटेंडेंट (Police Superintendent Gadchiroli) अव्वल  रहे है।  पुलिस कल्याण में वाशिम ने अव्वल स्थान पाया है।

 

ब ग्रेड में अपराध साबित करने में मुंबई रेलवे पुलिस आयुक्तालय (Mumbai Railway Police Commissionerate) को अवार्ड मिला है। तकनीक में कोल्हापुर पुलिस सुप्रीटेंडेंट (kolhapur police superintendent) और पुलिस कमिश्नर, ठाणे शहर को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया है।  कम्युनिटी पुलिसिंग (Community Policing) में पुलिस सुप्रीटेंडेंट सातारा (Superintendent of Police Satara) और पुलिस सुप्रीटेंडेंट बीड़ (Superintendent of Police Beed) बेस्ट साबित हुए है।

 

 

 

New RTO Rule | सावधान ! कार के नंबर प्लेट में नींबू-मिर्ची, काला  धागा लटकाया तो; 5000 रुपए का चालान कटेगा

New Vehicle Insurance Rule | कार खरीदने पर पांच साल का बीमा लेना अनिवार्य नहीं; मद्रास हाई कोर्ट ने खरीदारों को दी राहत