Maharashtra Police | मीरारोड के ये 5 पांच पुलिसकर्मी  संदेह  के घेरे में, नशीला पदार्थ मामले में दर्ज केस की DCP दवारा जांच

 
 

मीरारोड, 17 सितंबर : Maharashtra Police | मीरारोड पुलिस दवारा पकडे गए नशीला प्रदार्थ केस में गड़बड़ी किये जाने की जानकारी सामने आई है। इस मामले में मीरारोड पुलिस स्टेशन (Miraroad Police Station) में 5 पुलिस कर्मी (Maharashtra Police) संदेह के घेरे में आ गए है।  ड्रग केस (drug case) में जोन एक के डीसीपी ने जांच शुरू की है।

मीरारोड पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर नितिन जगताप, सतीश निकम, संतोष पाटिल, जाधव और अतुल गोसावी की टीम ने 12 सितंबर की रात पौने 12 बजे पूनम गार्डन मार्ग में यूनिक कोरम बिल्डिंग के पास  जाल बिछाकर यह कार्रवाई की थी।
आनंद त्रिवेदी (उम्र 33 ), इमरान मोहम्मद अंसारी (उम्र 38 ) दोनों के यहां पहुंचने पर पुलिस ने दोनों को कस्टडी में ले लिया।  उनके पास से नशीला पदार्थ 30 ग्राम एमडी जब्त किया गया।  इसकी कीमत 45 हज़ार रुपए बताई गई थी।  इस मामले में सतीश निकम ने शिकायत दर्ज कराई थी।  लेकिन दर्ज केस में गड़बड़ी होने की जानकारी सामने आने के बाद जोन एक के डीसीपी अमित काले ने इसकी जांच शुरू की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन पांच पुलिसकर्मियों ने आपस में मिलकर नशीले प्रदार्थ की बिक्री करने वाले एक तस्कर के खिलाफ केस दर्ज किया था।  उस तस्कर को बचाने के लिए गिरफ्तार किये गए तस्कर को घटनास्थल पर बुलाया गया था।  इसमें आर्थिक लेनदेन होने की आशंका जांच में पाई जा रही है।  पुलिस दवारा जब्त किये गए एमडी के 30 ग्राम से अधिक होने का संदेह है।  नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले से सुपारी लेकर यह केस दर्ज किये जाने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस के हाथ एक क्लिप लगा है और सीसीटीवी और अन्य चीजों की जांच की जा रही है।  इस मामले में डीसीपी अमित काले ने बताया कि यह केस किस तरह से दर्ज किया गया और आखिर क्या वास्तविकता थी इसके मद्देनज़र जांच चल रही है।  जांच पूरी होने के बाद सारी चीजें सामने आएगी।

 

Maharashtra | बलात्कार पीड़ित छात्रा ने जीवन का किया भयावह अंत ; नागपुर में मन को विचलित करने वाली घटना