Maharashtra Police Corona | राज्य पुलिस दल पर कोरोना का ‘कहर’! एक ही दिन में 298 पुलिस संक्रमित, 2 डोज लेने के बाद भी 1625 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी को कोरोना संक्रमण

मुंबई : कोरोना के तीसरे लहर (Corona Third Wave) में राज्य पुलिस दल (State Police Team) में कोरोना ने कहर (Maharashtra Police Corona) ढा रखा है। रोजाना कोरोना संक्रमित पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की संख्या (Maharashtra Police Corona ) तेजी से बढ़ रही है। अभी तक 1625 पुलिस अधिकारी (Police officer) व कर्मचारी कोरोना की चपेट में आए हैं। इसमें 371 पुलिस अधिकारी हैं और 1254 पुलिस कर्मचारी शामिल हैं।

 

खास बात यह है कि ये सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी पूर्णत: वैक्सीनेटेड (Vaccinated) हैं। इसके बाद भी ये कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस बीच मुंबई (Mumbai) के एक पुलिस कर्मचारी (Police officer) की कोरोना से मौत (Death) हो गई है। पिछले कुछ दिनों में 3 पुलिस की मृत्यु हो गई है।

 

पिछले 24 घंटे में राज्य के 298 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को कोरोना संक्रमण (Corona Infection) हो गया है। इसमें 75 आईपीएस अधिकारी है। पहली लहर में पुलिस कर्मचारी अधिक संख्या में कोरोना संक्रमित हुए थे। दूसरी लहर (Second Wave) में इसकी तुलना में कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मियों की संख्या कम थी। अब लगभग सभी पुलिस कर्मियों ने वैक्सीन (Vaccine) के दोनों डोज ले लिए हैं।

 

इसलिए हमे कोरोना संक्रमण नहीं होगा, ऐसी मानसिकता होने के कारण उसका नुकसन राज्य पुलिस दल (State Police Team) को उठाना पड़ रहा है। तीसरे लहर में कोरोना के लक्षण व परेशानी ज्यादा नहीं दिख रहा है लेकिन इसका फैलाव बहुत तेजी से हो राहा है, इसलिए सड़क पर अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिस इससे संक्रमित (Maharashtra Police Corona) हो रहे हैं।

 

 

Corona New Cases In India | कोरोना केस में 6.4% की गिरावट! पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1 लाख 68 हजार नए केस

Sinhagad Fort Pune | सिंहगड किले पर अब लोगों की ‘नो एंट्री’