Maharashtra Night Curfew | राज्य में फिर से नाईट कर्फ्यू लगने की संभावना

जालना (Jalna News), 30 अगस्त : केंद्र द्वारा राज्य में रात्रि संचारबंदी (Maharashtra Night Curfew) की सिफारिश किये जाने के बाद राज्य में अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। यह राय स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Health Minister Rajesh Tope) ने व्यक्त की है। केरल (Kerala) के ओणम त्योहार की अवधि में बढे कोरोना प्रकोप (Corona Outbreak) को देखते हुए केंद्र के निर्देशों (Maharashtra Night Curfew) पर अमल किया जाएगा। इस संबंध में अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री लेंगे। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी है. जालना में वह पत्रकारों से बात कर रहे थे।

 

फ़िलहाल केरल में ओणम त्योहार (onam festival) के कारण कोरोना के मामले बढ़ गए है। कोरोना की वजह से फिर से चिंता बढ़ गई हैं. केरल में फ़िलहाल केरल के मुख्य्मंत्री ने रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक संचारबंदी (Curfew) लागू किया है। फ़िलहाल केरल में कोरोना के केस काफी बढ़ गए है। इसके बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) का नंबर आता है. इस वजह से केंद्र सरकार (Central Government) की चिंता बढ़ गई है।

इस बात पर विचार करते हुए केंद्र सरकार ने इन दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर रात के संचारबंदी पर विचार करने के लिए कहा था। केरल में रात का संचारबंदी लागू किया गया है।

महाराष्ट्र में रात के संचारबंदी का निर्णय मुख्यमंत्री लेंगे। जिन जिलों में पॉजिटिविटी मरीज नहीं है वहां पर स्कूल शुरू (School Reopen) हो सकती है क्या ? इसका ट्रायल चल रहा है। 5 तारीख तक सभी शिक्षक और संबंधित कर्मचारियों के वेक्सीनेशन (Vaccination) के लिए स्पेशल ड्राइव (special drive) जाएगी।

 

 

 

Ajit Pawar | कोरोना बढ़ा तो इसके लिए कौन जिम्मेदार ? जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर अजीत पवार ने केंद्र से किया सवाल (वीडियो)

Pune Corona | पुणे में एक ही सोसायटी के 32 रहवासी कोरोना से संक्रमित,बच्चे- बूढ़े सभी शामिल; सोसायटी हुई सील