महाराष्ट्र : अंधेरी में एनकाउंटर फेम पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा के घर पर NIA का छापा 

मुंबई, 17 जून : सचिन वाजे के बाद अब एनआईए ने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के घर पर आज सुबह 6 बजे छापा मारा गया है. फ़िलहाल उनके घर पर छापे की कार्रवाई चल रही है।

एनआईए ने आज प्रदीप शर्मा के अंधेरी स्थित उनके घर पर छापा मारा।  स्थानीय पुलिस की मदद न लेकर सीधे सीआरपीएफ की मदद ली गई।

इस तरह से एनआईए ने मुंबई पुलिस पर अविश्वास दिखाया है।

उधमी मुकेश अंबानी के ऐंटिलिया घर के बाहर विस्फोटक मिलने और मनसुख हिरेन की हत्या मामले में सचिन वाजे को मदद करने का आरोप प्रदीप शर्मा पर लगा है।  इससे पहले भी उनसे पूछताछ की गई थी।  इसके बाद अब एनआईए ने यह कार्रवाई की है।  इस कार्रवाई  की जानकारी  बाहर नहीं आ पाए इसलिए एनआईए ने बंदोबस्त के लिए सीधे सीआरपीएफ की मदद ली।
अंधेरी के प्रदीप शर्मा के घर के बाहर सीआरपीएफ की 8 से 10 कंपनियों की टुकड़ी तैनात की गई है।  मुंबई पुलिस पर अविश्वास दिखाए जाने से इस पर अब राजनीति गरमाने की  आशंका है।  अंधेरी के जे वी नगर क्षेत्र में प्रदीप शर्मा की एक पॉश सोसायटी की तीसरी मंजिल पर घर है।  इसी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर ओर उनका कार्यालय है।

प्रदीप शर्मा ने अब तक 100 से अधिक एनकाउंटर किया है।  वे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में पहचाने जाते है. लेकिन सचिन वाजे के ऐंटिलिया मामले में मदद करने की वजह से यह कार्रवाई की गई है।  इस कार्रवाई की जानकारी मिलने के बाद अब मुंबई पुलिस की टीम बंदोबस्त के लिए पहुंच गई है।