Maharashtra News | बड़ी खबर! महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे सहित ‘इस’ जगह के मनपा चुनाव को स्थगित करने की संभावना?

मुंबई (Mumbai News) : राज्य (Maharashtra News) की स्थानीय स्वराज्य संस्था (local self-government institution) में निर्माण हुए ओबीसी आरक्षण (OBC reservation) मे मुद्दे का परिणाम आगामी मनपा चुनाव (Municipal Elections) पर भी पड़ता दिख रहा है। ओबीसी आरक्षण की वजह से ठाकरे सरकार (Thackeray Government) की ओर से मुंबई (Mumbai), पुणे (Pune), कोल्हापुर (Kolhapur) सहित अन्य मनपा चुनाव (Maharashtra News) को आगे बढ़ाने की संभावना जताई जा रही है। इस बारे में खुद उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने संकेत दिया है।

 

चुनाव आयोग (Election Commission) ने कोरोना नियम का पालन कर चुनाव कराने का नियोजन किया है। हालांकि ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर जब तक कोई फैसला नहीं आता है तब तक चुनाव न कराएं ऐसा दवाब है। इसलिए आगामी काल में नियोजित मनपा के चुनाव को आगे बढ़ाने के चिन्ह दिख रहे हैं। राज्य में पुणे, मुंबई, कोल्हापुर सहित अन्य स्थानीय स्वराज्य संस्था (local self-government Institution) का चुनाव प्रस्तावित है। मनपा चुनाव फरवरी 2022 में होनेवाला है।

 

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) की अध्यक्षता में शुक्रवार को ओबीसी आरक्षण के पेंच को लेकर चर्चा करने के लिए मुंबई में सर्वदलीय बैठक (all party meeting) संपन्न हुई। इस बैठक में ओबीसी को राजनीतिक आरक्षण (political reservation) मिलना चाहिए, इसपर सभी पार्टी एकमत हुए। राजकीय आरक्षण में आनेवाली परेशानी को दूर करने को लेकर सभी ने दिए गए सुझाव का स्वागत किया है, ऐसा कहते हुए मुख्यमंत्री ने इस संबंध में विविध राजनीतिक पार्टी का मत जान लिया है।

 

ओबीसी आरक्षण के अलावा स्थानीय स्वराज्य संस्था का चुनाव न ओ यह सभी की भावना है। जब तक ओबीसी आरक्षण नहीं मिल जाता है तब तक स्थानीय स्वराज्य संस्था का चुनाव न कराएं। नहीं तो ओबीसी का नुकसान होगा, ऐसी चेतावनी विपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने राज्य सरकार (State Government) को दी है।

 

 

Narayan Rane | दो राऊत शिवसेना को गहरे गड्ढे में डूबा देंगे – नारायण राणे

Jalgaon | मुर्गियां फेंकने के बाद.. भाजपा ने किया कार्यालय का शुद्धिकरण