Maharashtra New Corona Guidelines | आज से राज्य में प्रतिबंध में ढील, क्या शुरू क्या बंद?

मुंबई : Maharashtra New Corona Guidelines | दुनिया में आतंक मचानेवाले कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का राज्य में कहर ढा रहा है। हालांकि पिछले कुछ दिनों में मरीजों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है। इसी पृष्ठभूमि पर राज्य में प्रतिबंध (Restrictions) में फिर से एक बार ढील देने का फैसला राज्य सरकार (State Government) ने लिया है। इसके अनुसार आज से यानी कि 1 फरवरी 2022 से सभी पर्यटन स्थल (Tourist Places), राष्ट्रीय उद्यान (National Parks), सफरी (Travel) शुरू करने का फैसला लिया है। साथ ही शादी समरोह (Wedding Ceremony) और सांस्कृतिक कार्यक्रमों (Cultural Program) के लिए अभी क्षमता का 25 % या ज्यादा से ज्यादा 200 लोगों की उपस्थिति की अनुमति दी है। राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन (Maharashtra New Corona Guidelines) जारी की है।

 

राज्य में ओमीक्रॉन की लहर नियंत्रण में आने के बाद राज्य में एक बार फिर से प्रतिबंध में ढील देने का फैसला लिया है। इसके अनुसार मंगलवार से राज्य के सभी पर्यटनस्थल, राष्ट्रीय उद्यान्म सफारी शुरू करने का फैसला लिया है। साथ ही शादी समारोह व अन्य सांस्कृतिक समारोह में 25 % की क्षमता या ज्यादा से ज्यादा 200 लोगों को उपस्थित रहने की अनुमति (Maharashtra New Corona Guidelines) दी है।

 

अंतिम संस्कार (Funeral) के लिए 20 लोगों की सीमा हटाई गई है। अब कई लोग उपस्थित रह सकते हिअं। अम्यूजमेंट पार्क (Amusement Park), थीम पार्क (Theme Park), स्वीमिंग पुल (Swimming Pool), वाटर पार्क (Water Park) 50 प्रतिशत की क्षमता से, रेस्टोरेंट्म थियेटर (Restaurant Theatre), सिनेमा हॉल ( Cinema Hall) स्थानीय प्रशासन (Local Administration) द्वारा निर्धारित समय में 50 प्रतिशत की क्षमता से, मनोरंजनात्मक कार्यक्रम 50 % की क्षमता से, खुले मैदान या सभागृह में 25 % क्षमता या 200 लोगों को प्रवेश दिया गया है।

 

क्या बंद क्या शुरु?

 

–      सभी पर्यटन स्थल नियमित समय पर शुरु रहेंगे। ऑनलाइन टिकट खरीदना पड़ेगा। साथ ही पर्यटनस्थल पर घूमने जानेवालों का वैक्सीनेशन (Vaccination) पूरा होना चाहिए।

 

–      स्पा (Spa), ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlour), सलून (Salon) 50 % की क्षमता से शुरू रहेंगे।

 

–      नैशनल पार्क और जंगल सफारी (Jungle Safari) पहले की तरह नियमित समय पर शुरू रहेंगे। यहाँ घूमने आनेवाले लोगों का वैक्सीनेशन पूरा होना अनिवार्य है। साथ ही मास्क (Mask) का इस्तेमाल करना आवश्यक है। दोनों जगहों पर घूमने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करना पड़ेगा।

 

–      अंतिम यात्रा में उपस्थित लोगों की सीमा हटाई गई है।

 

–      रेस्टोरेंट, नाट्यगृह, सिनेमा हॉल स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्धारित समय पर 50 % की क्षमता से शुरू रहेंगे।

 

–      होटल, रेस्टोरेंट और नाट्यगृह का समय स्थानीय प्रशासन तय करेंगे।

 

–      अम्यूजमेंट पार्क, थीम पार्क, स्वीमिंग पुल, वाटर पार्क 50 % की क्षमता से शुरू रहेंगे।

 

 

Pimpri Corona Update | पिंपरी चिंचवड़ शहर में घट रहा है कोरोना संक्रमण

Pune Fire | पुणे में एक ही रात में आग की 4 घटनाएं! साबुन कंपनी, सब्जी की दुकान, AC डक्ट और ट्रक जलकर खाक