महाराष्ट्र : लोकसभा और विधानसभा चुनाव शिवसेना, कांग्रेस के साथ लड़ने को लेकर राष्ट्रवादी का बड़ा बयान 

मुंबई, 14 जून : राज्य में सरकार चलाने के लिए तीनों दल एकसाथ है।  2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ने को लेकर फ़िलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है।  यह बयान राष्ट्रवादी कांग्रेस की तरफ से आया है।  कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आएगी।  इस बयान के बाद राष्ट्रवादी प्रवक्ता और राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक ने यह प्रतिक्रिया दी है।  इससे पहले शरद पवार ने पार्टी के स्थापना दिवस पर दिए गए भाषण में कहा था कि तीनों दल चुनाव में एकसाथ मिलकर काम करेंगे।

मीडिया से बात करते हुए नवाब मलिक ने कहा है कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम के आधार पर महाविकास आघाडी सरकार का गठन हुआ है।  लोकहित के लिए कई निर्णय लिए  गए है।  किसानों का हित हो या कोरोना मैनेजमेंट सरकार का काम आम लोगों के लिए संतोषजनक होने का उन्होंने दावा किया है।

नाना पटोले ने कहा है कि उनकी पार्टी अगला चुनाव अकेले लड़ेगी।  उन्हें मुख्यमंत्री बनने की इच्छा है।  किसी को किसी पद की उम्मीद करने से रोका नहीं जा सकता है। सभी पार्टियों को अपने  कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने और मजबूत करने के लिए काम करना पड़ता है।

लोकल बॉडीज चुनाव में वहां की स्थानीय स्थिति को देखकर लड़ा जाएगा। ऐसे में कुछ जगह पर महाविकास आघाडी के साथ तो कुछ जगह  अकेले लड़ने का निर्णय स्थिति के अनुसार लेने का हर पार्टी को छूट है।
उन्होंने विश्वास जताया कि महाविकास आघाडी की सरकार पांच वर्षों तक चलेगी।
शरद पवार ने क्या कहा था

उन्होंने कहा था कि राज्य में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस और कांग्रेस इन तीन दलों की सरकार अच्छा काम  कर रही है।  यह सरकार पांच वर्ष तक चलेगी और भविष्य में तीनों दल एकसाथ मिलकर काम करेगी।