महाराष्ट्र : नाशिक का अगला पालकमंत्री शिवसेना का ; संजय राऊत के बयान से राजनीतिक गलियारे में खलबली 

नाशिक, 14 जून : राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता व पालकमंत्री छगन भुजबल की कार्यशैली की वजह से जिले में शिवसेना विधायकों को फंड मिलने में देरी होने के साथ कार्यो में लापहरवाही होने की शिकायत शिवसेना के जनप्रतिनिधियों ने रविवार को सांसद संजय राऊत से की।  इस पर उनकी कार्यशैली को शिवसेना स्टाइल में जवाब दे।  यह कहते हुए संजय राऊत ने कहा कि अगला पालकमंत्री शिवसेना का होगा।  इसके लिए काम पर लग जाने के उन्होंने आदेश दिए है।

शिवसेना कार्यालय में जिले के प्रमुख पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई।  इस मौके पर पदाधिकारियों ने शिकायत की कि राज्य में सत्ता होने के बावजूद जिले के पालकमंत्री के प्रभाव की वजह से काम में देरी हो रही है।  इस पर संजय राऊत ने कहा कि शिवसेना के पास सत्ता नहीं होने के बावजूद हमने कई लोगों को अपनी स्टाइल में जवाब दिया है।  उसी तरह से पालकमंत्री की कार्यशैली को शिवदेना स्टाइल में जवाब दे और विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक विधायक चुनकर लाये।  ऐसा हुआ तो अपने पालकमंत्री होंगे। ऐसी व्यवस्था करे।

पांच वर्ष शिवसेना के मुख्यमंत्री

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि राज्य में पांच वर्ष तक शिवसेना के मुख्यमंत्री होंगे।  महाविकास आघाडी की स्थापना के वक़्त यह तय किया गया गया था।  छगन भुजबल के शिवसेना छोड़े 25 से 30 वर्ष का समय बीत चुका है।  उन्हें शिवसेना की नई प्रवाह के बारे में मालूम नहीं है।  उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दल और संगठन वारकरियों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे है।