Maharashtra | मंच पर उपस्थित मेरे भावी सहकारी, दानवे के मंच पर होते मुख्यमंत्री ठाकरे का बड़ा बयान, सभी की भौवे तनी 

औरंगाबाद, 17 सितंबर : Maharashtra | औरंगाबाद जिला परिषद् के बिल्डिंग के भूमिपूजन के कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और केंद्रीय रेलवे राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे (Raosaheb Danve) एक ही मंच पर थे।  इस मौके (Maharashtra) पर उद्धव ठाकरे दवारा दिए गए एक बयान से वहां मौजूद लोगों की भौवे चढ़ गई।  मुख्यमंत्री ठाकरे दवारा भविष्य में भाजपा (BJP) के साथ गठबंधन को लेकर औरंगाबाद (Aurangabad) में सांकेतिक बयान दिया है।

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए मंच पर उपस्थित पूर्व, वर्तमान और भविष्य में साथ आने वाले भावी सहकारी कहा. इस दौरान मुख्यमंत्री की नज़र भाजपा के केंद्रीय रेलवे राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड की तरफ थी।  इस बयान को लेकर कार्यक्रम में जोरदार चर्चा शुरू हो गई।  इस बयान में  भाजपा नेताओं की तरफ देखते हुए मुख्यमंत्री ने भावी सहकारी कहकर संबोधित किया।  इस बयान को लेकर राज्य भर में चर्चा शुरू हो गई है।
चंद्रकांत पाटिल पूर्व मंत्री नहीं 
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा था कि अब मुझे पूर्व मंत्री नहीं कहे. एक दो दिनों में जो होगा वह पता चलेगा।  इसके बाद मुख्यमंत्री के बयान को उसी संदर्भ में जोड़कर देखा जा रहा है।  लेकिन विधान परिषद् के विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर ने कहा है कि मुख्य्मंत्री के किसी एक बयान को लेकर तर्क वितर्क करने की जरुरत नहीं है।

 

Pune Journalist Arrest | व्यवसायी से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में पत्रकार अर्जुन शिरसाठ गिरफ्तार, इससे पहले भी मांग चुके थे 5 लाख रुपये की फिरौती, फोन पर हुई बातचीत में खुलासा

Pune Journalist Arrest | हडपसर पुलिस ने एक पत्रकार को हडपसर में एक व्यापारी को 5 लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार (Pune Journalist Arrest) किया है।