Maharashtra | मौत के बाद भी मां ने बेटी का हाथ नहीं छोड़ा ; मां-बेटी की कुए में  डूबकर मौत 

मुंबई (Mumbai News), 17 सितंबर : मां के प्रेम की अनुभूति हर पल होती रहती है.  इसी तरह के मां की ममता और प्रेम का प्रमाण केज (Maharashtra) में देखने को मिला है।  डेढ़ वर्ष की बच्ची के साथ उसकी मां कुए  में गिर गए. उनकी पानी में डूबने से मौत (Death) हो गई।  मौत के बाद भी डेढ़ वर्ष की बच्ची मां से लिपटी हुई थी।  जबकि मां ने उसका हाथ पकड़ रखा था।  इन दोनों को मौत भी एक दूसरे से जुड़ा नहीं कर पाई।  यह घटना (Maharashtra) गुरुवार की रात केज (Kej) तालुका के बानेगांव में हुई।

केज तालुका के बानेगांव की रहने वाली आशा (Asha) की शादी सुंदर जाधवर (Sundar Jadhavar) से तीन वर्ष पहले हुई थी।  सुंदर और आशा दोनों टीचर थे। वे पुणे  (Pune) में रहते थे।  वर्ष भर पहले सूंदर को कोरोना हो गया जिसमे उसकी मौत हो गई।  पति की मौत के बाद आशा अपने डेढ़ साल की बेटी के साथ मायके आ गई थी।  गुरुवार को आशा के पिता दूसरे शहर गए थे जबकि मां खेती के काम में व्यस्त थी।  शाम के वक़्त आशा बेटी को लेकर खेत पर गई।  इस दौरान खेलते खेलते उसकी बेटी कुए के पास चली गई।  उसका बैलेंस बिगड़ने से उसके कुए (well) में गिरने की संभावना थी।  इस वजह से आशा दौड़ती हुई और उसका भी बैलेंस बिगड़ गया और मां बेटी कुए में गिर गई।  पानी में डूबने से दोनों की मौत (Death) हो गई।

घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण और घर वाले घटनास्थल पर पहुंचे।  गुरुवार की देर रात दोनों का शव बाहर निकाला गया। पोस्टमार्टम के बाद दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।  शव बाहर निकाला गया था तो मां और बेटी एक दूसरे से चिपके थे।  मौत भी उन्हें जुदा नहीं कर पाई थी।

 

 

Maharashtra | सचिन वाजे का बहुत बड़ा खुलासा! ‘अनिल देशमुख ने शरद पवार को मनाने के लिए मांगे थे 2 करोड़ रुपए’