Maharashtra | कोंकण के लिए रवाना हुई ‘मोदी एक्सप्रेस’; रावसाहेब दानवे ने दिखाई हरी झंडी

मुंबई (Mumbai News) : Maharashtra | हर साल गणेश चतुर्थी के मौके पर स्पेशल बस शुरू की जाती है। इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) में नारायण राणे (Narayan Rane) को प्रमुख स्थान देकर कोंकण (Konkan) को प्राथमिकता दी है। उसके बाद गणेशोत्सव के अवसर पर कोंकण के लोगों को उपहार देते हुए आज 7 सितंबर को कोंकण जानेवालों के लिए दादर स्टेशन से ‘मोदी एक्सप्रेस’ (Modi Express) रवाना की गई। रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे (Minister of State for Railways Raosaheb Danve) ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। खास बात यह है कि यात्रा मुफ्त होगी और इसके लिए रिजर्वेशन किया गया है। इसलिए, ‘मोदी एक्सप्रेस’ विशेष ट्रेन (Maharashtra) चलाई जा रही है और 1,800 यात्रियों को मुफ्त ट्रेन यात्रा (train travel) की सुविधा दी गई है। इस (Maharashtra) मौके पर भाजपा (BJP) के नितेश राणे, प्रवीण दरेकर समेत अन्य विधायक व सांसद मौजूद थे। सुबह 11.40 में ट्रेन रवाना हुई।

 

यात्रियों में उत्साह 1,800 यात्रियों के लिए मुफ्त ट्रेन यात्रा

 

इस वर्ष के गणेशोत्सव (Ganeshotsav) के लिए कोंकण गांव आने वाले गणेश भक्तों के लिए यह ट्रेन है। 1,800 गणेश भक्तों के लिए भाजपा विधायक नितेश राणे ने कोंकण के गांव पहुंचने के लिए दादर से विशेष मोदी एक्सप्रेस ट्रेन (Modi Express Train) को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन कोंकण रेलवे (Konkan Railway) के दादर से सावंतवाड़ी रेलवे स्टेशन (Sawantwadi Railway Station) के बीच चलेगी और इस ट्रेन से कुल 1,800 गणेश भक्त मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे। यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को एक बार का नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। ट्रेन दादर से प्लेटफार्म संख्या 8 से रवाना हुई।

अपनी सीट आरक्षित करने के लिए आपको 27 अगस्त से 1 सितंबर तक बुकिंग करनी होगी। दादर स्टेशन (Dadar Station) से प्रस्थान कर ट्रेन कणकवली, वैभववाड़ी और सावंतवाड़ी में रुकेगी। रेलवे (Railway) ने स्पष्ट किया था कि इस ट्रेन के आरक्षण के लिए संबंधित बोर्ड अध्यक्ष से 27 अगस्त से 1 सितंबर के बीच फोन पर संपर्क किया जा सकता है। कोचों की उपलब्धता के अनुसार ट्रेनों को किराए पर लिया जाता है। इसके लिए कोचों की सीटों के हिसाब से टिकट लिए जाते हैं।

 

दानवे का यात्रा निर्धारित समय से 1 घंटे लेट

 

भाजपा विधायक नितेश राणे (Nitesh Rane) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। तदनुसार, ट्रेन आज दादर स्टेशन से निकल चुकी है और कणकवली, वैभववाड़ी और सावंतवाड़ी में रुकेगी। रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे (Raosaheb Danve) दादर स्टेशन पहुंचे। शपथ लेने के बाद रावसाहेब दानवे आज मुंबई (Mumbai) के अपने पहले आधिकारिक दौरे पर हैं। यात्रा के दौरान वह मुंबई से ठाणे तक लोकल ट्रेन से यात्रा करेंगे, बीच के स्टेशन पर कुछ स्थानों पर उतरेंगे और काम की समीक्षा करेंगे। दानवे कार्यक्रम के लिए 50 मिनट देरी से पहुंचे, इसलिए रेलवे अधिकारी तबतक खड़े रहे, पहले ही दौरे में दानवे तय समय से 1 घंटे लेट पहुंचे।

 

 

Narayan Rane | केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के ड्राइवर की मौत, परिवार वालों ने लगाए गंभीर आरोप

Anil Deshmukh | अनिल देशमुख के ठिकाने को लेकर पूर्व मंत्री का सनसनीखेज दावा