Maharashtra | पुलिस विभाग में एसीपी होने का झांसा देकर मॉडल की सोशल मीडिया के जरिये प्रताड़ना

मुंबई , 22 सितंबर : Maharashtra |  पुलिस विभाग में एसीपी होने की झूठी बात बताकर मॉडल को सोशल मीडिया (social media) के जरिये  प्रताड़ित (harassed) करने वाले फ़र्ज़ी पुलिस अधिकारी (fake police officer)  के खिलाफ  डी एन नगर पुलिस स्टेशन (DN Nagar Police Station) में केस दर्ज किया गया है. प्रशांत नाम का यह आरोपी सोशल मीडिया के जरिये युवती का फोटो लेकर  उसे ब्लैकमेल कर रहा था।  पुलिस (Maharashtra) ने आशंका व्यक्त की है कि मॉडल की तरह इस फ़र्ज़ी एसीपी दवारा अन्य युवतियों को भी धमकाया गया हो।
अंधेरी के एक मॉडल को उसके व्हाट्सअप पर एक अनजान व्यक्ति ने उसका फोटो भेजा।  खुद को एसीपी को बताकर मॉडल से मिलने के लिए कहा।  पहचान नहीं होने के कारण मॉडल ने मिलने में मना कर दिया।  इस पर आरोपी ने झूठे मामले में फंसकर करियर बर्बाद करने की धमकी दी। पुलिस की इस तरह की धमकी से मॉडल घबरा गई।  इस मामले में मॉडल ने डी एन नगर पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।  पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि मॉडल को धमकाने वाला फ़र्ज़ी पुलिस वाला हो सकता है।  मोबाइल नंबर, सोशल मीडिया और अन्य तकनीकी जानकारी के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।

 

IPL 2021 | मैच शुरू होने से पहले SRH के टी नटराजन पाए गए कोरोना पॉजिटिव

 IPL 2021 | हैदराबाद का एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. दिल्ली (Delhi) और हैदराबाद (Hyderabad) के बीच आज शाम 7.30 बजे से दुबई में आईपीएल (IPL 2021 ) का 33वां मुकाबला खेला जाना है. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन (Bowler T Natarajan) आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR test)में कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) निकले हैं. उन्हें बाकी टीम से अलग आइसोलेट कर दिया गया है. नटराजन करीबी संपर्क में आए हैदराबाद के छह सदस्यों को भी आइसोलेशन में रखा गया है..