Maharashtra: ठाणे में इंटरनेट के अभाव में रद्द हुई 15 जोड़ों की शादी; नाराज रिश्तेदारों ने रजिस्ट्रार ऑफिस में किया हंगामा

ऑनलाइन टीम- कोरोना का कहर न रुकने के कारण पिछले एक से डेढ़ वर्ष से रुके दूल्हा-दुल्हन अब अपनी शादियों का रजिस्ट्रेशन कराना पसंद कर रहे हैं। जब कोरोना ने खलल डाला तो शुक्रवार को दुय्यम निबंधक के कार्यालय में नियमों का पालन करते हुए 15 जोड़ों की शादी होनी थी। लेकिन इंटरनेट के अभाव के कारण 15 वर-वधू को अपनी शादियां रद्द करनी पड़ीं। अचानक शादी रद्द होने से नाराज परिजनों ने कार्यालय में हंगामा किया। एक हफ्ते में यह दूसरा मौका है जब दूल्हा-दुल्हन को परेशानी हुई है।

कोरोना की वजह से पिछले कुछ दिनों से रजिस्टर्ड तरीके से शादी करना पसंद किया जा रहा है। सरकारी नियमों के पालन कर गिने-चुने लोगों के बीच में कम लागत में शादियां करने के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग ठाणे के दुय्यम निबंधक कार्यालय में पंजीकरण करा रहे हैं। मई महीने में विवाह मुहूर्त होने की वजह से हर दिन करीब 25 से 30 लोगों की शादी होती है। लेकिन शुक्रवार सुबह 10 बजे इंटरनेट सेवा बंद हो गई। साथ ही कार्यालय में कर्मचारियों की संख्या भी कम थी। सेवा बाधित होने के कारण अधिकारियों ने एमटीएनएल से शिकायत की। दो घंटे तक शादी के लिए 15 जोड़े और उनके परिजन कतार में खड़े रहे। अंतत: 12 बजे अधिकारियों ने नोटिस जारी किया कि कार्यालय में इंटरनेट बाधित होने साथ ही कोरोना की पृष्ठभूमि पर सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार, कार्यालय में अपर्याप्त स्टाफ के कारण विवाह पंजीकरण नहीं होगा। परिजन असमंजस में थे क्योंकि दंपति को बिना शादी किए ही घर लौटना पड़ेगा, इसलिए उन्होने हंगामा किया। इस दौरान पुलिस को भी बुलाना पड़ा। ठाणे समेत बाहर से आए दूल्हा-दुल्हन और नाराज परिजनों ने अधिकारियों से पूछताछ की। पिछले सप्ताह भी इंटरनेट बाधित होने होने के कारण 40 जोड़ों को घर लौटना पड़ा था।

सुबह 10 बजे दूल्हा-दुल्हन और उनके परिजन तैयार होकर आए हैं। सुबह से इंटरनेट नहीं चल रहा है, तो पहले से नोटिस देना जरूरी था। हालांकि, सुबह 10 बजे आने के बाद भी 12 बजे नोटिस दिया जाता है कि शादी नहीं हो सकती है। लगातार समस्या होने के बाद भी इसका समाधान नहीं हो रहा है। परिजन ने इस बारे में पूछा तो पुलिस लाठीचार्ज की धमकी  देते हैं।

– दूल्हा और दुल्हन के रिश्तेदार

इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या 22 तारीख से चल रही है। इंटरनेट न होने की वजह से सुबह साढ़े नौ बजे एमटीएनएल में शिकायत दर्ज कराई गई। लेकिन वहां भी काम चल रहा है, ऐसा बताया गया। कार्यालय में एक ही कर्मचारी होने के कारण विवाह पंजीकरण नहीं हो सका।

– जी. आर पवार, दुय्यम निबंधक अधिकारी, ठाणे