Maharashtra | पालघर में मनसे-भाजपा के गठबंधन का प्रयोग फंसा 

पालघर : Maharashtra | राज्य के जिला परिषद और पंचायत समिति के उप चुनाव का परिणाम आज घोषित किया जा रहा है।  मतगणना की शुरुआत हो गई गई।  चुनाव के परिणाम पर सबकी नज़रें टिकी हुई है।  आगामी  मनपा चुनाव को देखते हुए कई राजनीतिक दल का भविष्य तय होगा।  धुले, नंदुरबार, अकोला, वाशिम और नागपुर जिला परिषद और इसके तहत आने वाले पंचायत समिति का उपचुनाव हुआ है। (Maharashtra) पालघर जिला परिषद उपचुनाव का भी परिणाम आज घोषित हो रहा है।  इस चुनाव परिणाम पर सबकी नज़रें रहेंगी।  

अभी तक मिली खबरों के मुताबिक पालघर में भाजपा और मनसे के गठबंधन का  प्रयोग असफल रहा है।  जबकि शिवसेना उम्मीदवार  ने यहां से जीत दर्ज कर भाजपा-मनसे के मंसूबे पर  पानी फेर दिया है. ऐसे में आगामी मनपा चुनाव में दोनों पार्टियां  हाथ भी मिलाती है तो उसे शिवसेना और महाविकास आघाडी से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद  है।

 

Cruise Drug Case | क्रूज ड्रग्ज पार्टी की कार्रवाई में नया ट्विस्ट, नवाब मलिक का बड़ा धमाका

Cruise Drug Case | राष्ट्रवादी कांग्रेस (Nationalist Congress) के नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया है।  शनिवार को एनआईसीबी (NICB) ने  CISF से मिली गुप्त जानकारी के आधार पर मुंबई (Mumbai) से गोवा (Goa) जाने वाली क्रूज (Cruise Drug Case) पर छापा मारा था।  इस कार्रवाई में बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के बेटे सहित कई लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया।  एनआईसीबी की इस कार्रवाई के संदर्भ में नवाब मलिक (Nawab Malik) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वीडियो दिखाकर बड़ा खुलासा किया है।