Maharashtra | महाराष्ट्र के लोनावला स्टेशन के पास मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, 10 दिनों में दूसरी घटना 

लोनावला (Lonavala) : Maharashtra | लोनावला रेलवे स्टेशन (Lonavala Railway Station) के  पास गुरुवार की सुबह फिर से एक बार मालगाड़ी के डिब्बों के पटरी से उतरने की घटना हुई।  इस घटना के बाद मुंबई-पुणे (Mumbai-Pune) के बीच रेलवे रूट (Railway Route) कुछ समय के लिए ठप हो गई।  दस दिन पहले यही पर मुंबई-पुणे रेलवे लाइन (Mumbai-Pune Railway Line) पर इंदौर-दौंड सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Indore-Daund Superfast Express) के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे।  रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी (Maharashtra) के अनुसार सुबह साढ़े 10 बजे पुणे (Pune) की दिशा में आ रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गई।

इस घटना की वजह से पीछे से आ रही  मुंबई-बंगलोर उद्यान  एक्सप्रेस (Mumbai-Bangalore Udyan Express) को खंडाला स्टेशन (Khandala Station) पर रोक दिया गया।   घंटे भर के बाद उद्यान एक्सप्रेस लोनावला स्टेशन से रवाना हुई।  रेलवे की तरफ से तुरंत युद्धस्तर पर काम शुरू किया गया और घंटे भर में पटरी से उतरे मालगाड़ी (Freight Train) के डिब्बों को फिर से पटरी पर चढ़ा दिया गया।  इस बीच रेलवे ट्रैफिक (Railway Traffic) प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 से छोड़ी गई।  इसके कारण रेल सेवा पर कोई खास असर नहीं हुआ।

10 दिन में दो घटना

मुंबई-पुणे रेलवे लाइन (Mumbai-Pune Railway Line) पर लोनावला स्टेशन के पास एक ही जगह पर इंदौर-दौंड सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Indore-Daund Superfast Express) के बाद दस दिनों में मालगाड़ी के पटरी से उतरने की दो घटना हुई है।  रेलवे की तरफ से डिब्बों के पटरी से उतरने की स्पष्ट वजह नहीं बताई गई है।  लेकिन बार-बार  दुर्घटना (Accident) होना रेलवे के सामने बड़ी चुनौती बन गई है।

इससे पूर्व खंडाला रेलवे स्टेशन (Khandala Railway Station) के पास इसी तरह से मदुराई एक्सप्रेस (Madurai Express),  मालगाड़ी (Goods Train) के पटरी से उतरने की घटना हुई थी।  ताज़ा घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।  बावजूद इन घटनाओं को रोकने के लिए कारणों की तलाश कर उसके उपाय करने  की मांग की जा रही है।

 

Pune | बदन में सिहरन पैदा करने वाला दौंड में बिजली गिरने का वीडियो देखा है क्या ? शहर में बारिश ने धारण किया रौद्र रूप