Corona Third Wave | महाराष्ट्र : फिर से लॉकडाउन? राज्य में आज से फिर से सख्त प्रतिबंध लागू 

 

मुंबई (mumbai hindi news) : कोरोना की तीसरी लहर (corona third wave ) की आशंका और डेल्टा प्लस वैरियंट (Delta plus variant) के खतरों को लेकर राज्य सरकार ने सोमवार से फिर से सख्त प्रतिबंध लगा दिए है।  इसके अनुसार राज्य अपना प्रबंधन, मदद और पुर्नवसन विभाग के जरिये ब्रेक द चेन के तहत लागू प्रतिबंधों का विस्तार करते हुए भीड़ व सम्मलेन, धार्मिक स्थल, प्राइवेट ट्रेनिंग क्लासेज, स्किल्स सेंटर, पर्यटन स्थल के संदर्भ में नियमों की जानकारी दी गई है।

मुंबई (mumbai hindi news )शहर, उपनगर और ठाणे सहित राज्य के 33 जिलों में सोमवार से स्तर तीन का प्रतिबंध रहेगा।  राज्य सरकार ने नए गाइडलाइन्स जारी किया है।  इसके अनुसार 100 से अधिक लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध रहेगा। जबकि कंस्ट्रक्शन की जगह पर 50 से अधिक लोग काम नहीं कर सकते है।  सम्मेलन की अवधि तीन घंटे से अधिक की नहीं होगी।  यहां पर नियमों का सही तरह से पालन नहीं होने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

बार-बार नियमों का उल्लंघन करने वाले संस्थाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।  कोरोना की आपदा तक उन्हें खोलने की परमिशन नहीं मिलेगी।  तीन, चार और पांच स्तर में धार्मिक स्थल भक्तो के लिए बंद रहेगा।  जहां पर शादी और अंतिम संस्कार होगा वहां पर भीड़ से जुड़े नियमों का पालन करना अनिवार्य है।

पर्यटन स्थल के परिसर के सभी होटलों के लिए गाइडलाइन्स लागू रहेगा।  संबंधित पर्यटन स्थल पर स्तर पांच में आता है तो ई-पास के बिना पर्यटकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।  पर्यटक स्थल स्तर  पांच में आता है तो वहां जाने वालों को एक सप्ताह के लिए होम क्वारंटाइन रहना होगा।  अतिथियों के प्रवेश के लिए सभी स्तर के होटल खुली रखने की परमिशन दी गई है।  क्षमता की शर्त पर होटल के उफारगृह अतिथियों के लिए खुला रहेगा।

प्राइवेट शिक्षा के लिए नियम 
स्कूल-कॉलेज या अन्य शैक्षणिक संस्था के लिए लागू नियम प्राइवेट शिक्षा व स्किल्स सेंटर के लिए लागू रहेगा।  लेकिन कोविड-19 प्रबंधन और मेडिकल स्किल्स की ट्रेनिंग कराने वाले स्किल्स सेंटर्स के लिए अपवाद होगा।