अहमदनगर : Maharashtra | जिले के 61 गांवों में 10 से अधिक कोरोना मरीज (coronavirus) मिलने के बाद इन गांवों में फिर से दस दिन का लॉकडाउन (lockdown) लगाने की घोषणा की गई है। इनमें सबसे अधिक 24 गांव संगमनेर तालुका में है। इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र भोसले (Rajendra Bhosle) ने रविवार को आदेश (Maharashtra) जारी किया।
Comments are closed.