महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव: अमित शाह ने राहुल और शरद पवार पर की आरोपों की बौछार, आर्टिकल 370 पर भी लिया आड़े हाथों

सांगली: समाचार ऑनलाइन– BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज सांगली में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में कई बार कांग्रेस और NCP को आड़े लेते हुए उन पर आरोपों की बौछार लगा दी. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के धारा 370 मामले पर दोनों पार्टियों की धज्जियां उड़ा दी. साथ ही उन्होंने धारा 370 का पूरा श्रेय अपनी पार्टी को देने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी.

“एक देश में दो संविधान नहीं हों सकतें…”

शाह ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा कश्मीर से 370 को हटा दिया गया है. आज पूरी दुनिया इस मुद्दे पर हमारे साथ खड़ी है. लेकिन कांग्रेस और NCP वोट बैंक की खातिर इसका विरोश कर रही है.

शाह ने यहाँ कहा कि, जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. इसलिए जो आर्टिकल 370 का विरोध कर रहे हैं वे सुन लें कि, “एक देश में दो संविधान नहीं हों सकतें.”

साथ ही उन्होंने, राहुल गांधी और शरद पवार से महाराष्ट्र की जनता को 370 पर जवाब देने को कहा. उन्होंने कहा कि, जनता को बताएं कि वे इसे हटाने के पक्ष में हैं या नहीं?

21 अक्टूबर को राज्य में होगी वोटिंग

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. चुनाव आयोग ने 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र में मतदान की तारीख की घोषणा की है. मतों की गिनती 24 अक्ट्रबर को होगी. इसके बाद से राज्य की सभी पार्टियाँ पूरे जोश के साथ जनना पर अपना प्रभाव बनाने में लगी हुई है. इसी कड़ी में जनता का भरोसा जीतने के लिए BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह महाराष्ट्र दौरे पर आए हुए हैं.

BJP को बड़ी जीत की उम्मीद

बता दें कि साल 2014 में भाजपा ने पहली बार महाराष्ट्र में भारी मतों से जीत हासिल की थी, इस दौरान पार्टी को 288 विधानसभा सीटों में से 122 सीटें हासिल हुई थी. लोकसभा चुनाव 2019 में भारी बहुमत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सत्ता में वापसी के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है. पार्टी द्वारा उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य के विधानसभा चुनाव में पार्टी को लोकसभा में हुई बड़ी जीत और कश्मीर मुद्दे के कारण भारी विजय प्राप्त हो सकती है.

visit : punesamachar.com