सातारा के सांसद और शिवाजी महाराज के वंशज उदयन राजे भोसले कल BJP में करेंगे प्रवेश

सातारा : समाचार ऑनलाइन – छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज और सतारा से राष्ट्रवादी विधायक शिवेंद्रराजे राजे भोसले के बाद अब उनके भाई उदयन राजे भोसले भी NCP को अलविदा कह दिया है. उदयन राजे कल (14 सितंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भाजपा में प्रवेश करेंगे. कल दिल्ली में एक आयोजन के दौरान वे BJP की सदस्यता लेंगे. खुद उदयन राजे ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

महाराष्ट्र में राजनैतिक दल-बदल की बयार चल रही है. विपक्षी दलों, विशेष रूप से राकांपा नेताओं, सांसदों और विधायकों की सत्तारूढ़ भाजपा व शिवसेना में शामिल होने के लिए जैसे कतार सी लग गई है. कांग्रेस और NCP की हार के चलते, अब इन्हीं पार्टियों के नेता उगते सूरज को सलाम करने में लगे हुए हैं. अर्थात बीजेपी की अपार सफलता के बाद से अब इन्हें सत्तारूढ़ पार्टी में ही अपना उज्ज्वल भविष्य नजर आ रहा है.

हालांकि पिछले काफी समय से उदयन राजे की BJP में शामिल होने संबंधी चर्चा जोरों पर थी, जिस पर अब विराम लग गया है. उन्हें भाजपा में लाने के लिए काफी दिनों से प्रयास चल रहे थे.

उदयन राजे द्वारा पार्टी को छोड़ने का निर्णय NCP के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है. गौरतलब है कि शिवराय के वंशज होने की वजह से मराठा समुदाय पर इनका काफी प्रभाव है. इसलिए NCP के लिए आगामी विधानसभा चुनाव की राह बड़ी काटों भरी साबित हो सकती है.