महाराष्ट्र : पोलियो ड्राप्स के साथ बच्चे ने निगला ढक्कन

पंढरपुर : ऑनलाइन टीम – महाराष्ट्र के यवतमाल में पोलियो ड्रॉप को लेकर दो अलग-अलग मामले सामने आये है। पहली घटना में बच्चों को पोलियो की जगह सैनिटाइजर पिला दिया गया। वहीं पंढरपुर में ही बच्चों को पोलियो की खुराक देते समय ड्रॉप के साथ प्लास्टिक का ढक्कन ( नॉजल) भी एक बच्चे ने निगल लिया है। फिलहाल इस घटना के बाद बच्चे की तबीयत ठीक होने की बात के माता-पिता ने बताई है।

जानकारी के मुताबिक, पंढरपुर जिले के भालवानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में यह घटना घटी है। पोलियो का ड्रॉप पिलाते समय स्वास्थ्य कर्मचारी की लापरवाही सामने आई है। यह घटना तब घटी जब एक साल के बच्चे की मां उसे पोलियो बूथ पर पोलियो की दवा दिलवाने के लिए लेकर आई थी। इस दौरान पोलियो का डोज देते समय शीशी के ऊपर लगा प्लास्टिक का ढक्कन भी बच्चे के पेट में चला गया है। फिलहाल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उसकी की हालत ठीक बताई जा रही है।