Maharashtra | PUBG ने ली बलि ; सुसाइड नोट में युवती ने लिखा कारण 

जामनेर (Jamner News) : Maharashtra | बारहवीं में  पढ़ने वाली 20 वर्षीय युवती ने पब्जी (Pubg) खेल के जाल में  फंसकर आत्महत्या (Suicide) कर ली (Maharashtra) है।  युवती ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट (Suicide Note) छोड़ा है।

जामनेर (Jamner) के नगारखाना परिसर में रहने वाली नम्रता पद्माकर खोड़के (Namrata Padmakar Khodke) (उम्र 20 वर्ष, मूल नि – भराड़ी, तालुका – जामनेर ) बारहवीं में पढ़ती थी।  उसने रविवार को पब्जी खेल में फंसकर एक स्टेप में आने के बाद आत्महत्या कर ली।  इस घटना से परिसर में खलबली मच गई है।  मौत (Death) से पहले युवती दवारा लिखी गई चिट्ठी मिली है। मृतक नम्रता के पिता प्राइवेट स्थानीय डॉक्टर के पास सहायक डॉक्टर के रूप में काम करते है।  अपनी युवा बेटी के जाने से माता-पिता पर बड़ी आफत आ गई है।

 

मां घर के निर्माण कार्य की जगह पर थी

उनका खुद का घर बनाने का काम चल रहा है।  युवती की मां वाकी रोड के घर पर पानी मारने गई थी और इसी बीच युवती ने आत्महत्या कर ली।  नम्रता खोड़के (Namrata Khodke) ने खुद के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।  यह युवती आर्ट्स, कॉमर्स व साइंस कॉलेज में सेकंड ईयर में पढ़ती थी।  घटनास्थल पर पुलिस इंस्पेक्टर किरण शिंदे (Police Inspector Kiran Shinde), नगरसेवक हेमंत वाणी, अतिष झाल्टे, दत्तात्रय सोनवणे, जामलसिंह राजपूत, शुभाष शिंदे, लोकेश डांगी आदि पहुंचे थे।  उपजिला हॉस्पिटल जामनेर (Sub District Hospital Jamner) में युवती को भर्ती कराया गया था जहां डॉ. हर्षल चांदा (Dr. Harshal Chanda) ने उसे मृतक घोषित कर दिया। युवती ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है।  लेकिन मोबाइल बंद होने की वजह से अधिक जानकारी नहीं मिल पाई।  पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है।

सुसाइड नोट मिली

पब्जी गेम खेलने के लालच में छोटे बच्चों सहित युवाओं के अपनी जान गंवाने की घटना सामने आती रहती है।  इसी बीच शहर की एक 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा ने पब्जी खेलने के मोह में दुर्भाग्य से आत्महत्या (Suicide) कर ली है।  नम्रता दवारा छोड़ा गया सुसाइड नोट मिला है।  उसने इसमें लिखा है कि इस आत्महत्या के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं माना जाए।

 

 

 

Thane | लावारिस बैग की वजह से ठाणे में मची खलबली ; वह बैग निकला दिव्यांग व्यक्ति का