Maharashtra | महिला सुरक्षा को लेकर मुंबई के निर्जन स्थानों में क्यूआर कोड लगाकर गश्त बढ़ाए – पुलिस कमिश्नर 

मुंबई, 14 सितंबर : Maharashtra | साकीनाका बलात्कार (Sakinaka Rape) मामले को लेकर मुंबई (mumbai) सहम गया है।  ऐसी दुर्घटना दुबारा न हो इसलिए पुलिस दवारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है। (Maharashtra) अंधेरे और निर्जन स्थानों में क्यूआर कोड लगाकर गश्त बढ़ाने के निर्देश मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले (Mumbai Police Commissioner Hemant Nagrale) ने दिए है।

पुलिस कमिश्नर ने सर्कुलर जारी कर महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है।  कमिश्नर से मिली जानकारी के अनुसार साकीनाका की घटना के वक़्त पुलिस का रिस्पांस 10 मिनट में मिल गया था. इस तरह की घटना में कंट्रोल रूम की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।  किसी भी तरह की कॉल खासकर महिला के संदर्भ में कॉल की उपेक्षा नहीं की जाए।  तत्काल रिस्पांस देते हुए सतर्कता बरते।  साथ ही कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी इस पर हमेशा नज़र बनाये रखे।
पुलिस स्टेशन सीमा में अंधेरे और निर्जन जगहों की समीक्षा कर उन जगहों पर गश्त बढ़ाने की जरुरत है।  साथ ही सभी  जगहों पर मनपा के साथ पत्र व्यवहार कर सीसीटीवी और लाइट के लिए प्रयास करे।  ऐसी जगहों पर क्यूआर कोड लगाकर गश्त लगाने वाले वाहनों, पुलिस अधिकारी अंमलदारों पर नज़र बनाये रखे।  ताकि समय रहते ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।  इसके साथ ही टॉयलेट्स  के बाहर लाइट की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।  संदिग्धों से पूछताछ कर उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए गए। है रात में गश्त के दौरान महिला दिखे तो तत्काल उसकी मदद करे।  नशेड़ियों पर उचित कार्रवाई की जाए।  सड़क पर लंबे समय से खड़ी रिक्शा, टैक्सी, ट्रक व गाड़ियों के मालिकों का पता लगाकर उन्हें वाहन हटाने के लिए कहे। अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
लंबी दुरी की ट्रेनों के बाहर पहरा 
लंबी दुरी की गाड़ियों के खुलने वाले स्टेशन के बाहर रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक अंमलदार, अधिकारी तैनात किये जाए।  अकेली दिख रही महिला को निश्चित स्थान तक सुरक्षित पहुंचाने की व्यवस्था करे।

 

Maharashtra | रणवीर, दीपिका को अलीबागवासी बनने के लिए खर्च करने पड़े 22 करोड़