महाराष्ट्र : ठाकरे सरकार का महत्वपूर्ण निर्णय ! अब केशरी राशन कार्डधारकों को भी सस्ती कीमत पर मिलेगा अनाज 

 

मुंबई, 27 मई : कोरोना को देखते हुए राज्य में राज्य में प्रतिबंधक उपाय करते हुए ठाकरे सरकार ने अनाज वितरण को लेकर महत्वपूर्ण  निर्णय लिया है।  पिछले लॉकडाउन की अवधि में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत और किसान योजना के तहत शामिल नहीं हुए केशरी राशन कार्ड धारकों को भी सस्ती कीमत पर अनाज दिया  गया था।  इन योजनाओं के तहत फिर से जून में अनाज वितरण का निर्णय लेने की जानकारी  अन्न नागरी सप्लाई व ग्राहक सुरक्षा मंत्री छगन भुजबल ने दी है। इस निर्णय से राज्य के 71 लाख 54 हज़ार 738 एपीएल केशरी राशन कार्ड धारकों को लाभ होगा।

राज्य में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राज्य में अनाज का मुफ्त वितरण जारी है।  साथ ही अब एपीएल केशरी राशन कार्डधारकों को जून महीने में प्रति व्यक्ति 1 किलो गेहूं और एक किलो चावल इस तरह से दो किलो अनाज सस्ती कीमत पर वितरित करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है।  इस बीच राज्य में गरीब और जरूरतमंदों के लिए शुरू की गई मुफ्त शिव भोजन थाली की अवधि अब 14 जून तक बढ़ा दी गई है। ऐसे में गरीब जनता को बड़ी राहत मिली है।