Maharashtra | “कभी-कभी मुझे लगता है, कि भगतसिंह तू…….” ; राज्यपाल ने  एक कार्यक्रम में दिया अजब तर्क 

पुणे, 11 सितंबर : Maharashtra | राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने पिछले दो वर्षों से हमेशा चर्चा में रह रहे है।  कभी वह राज्य सरकार के साथ विवाद को लेकर चर्चा में रहते है तो कभी खुद के दवारा अलग अलग जगह पर दिए गए बयानों को लेकर चर्चा में रहते है। (Maharashtra) हाल ही में कुछ दिन पहले राज्यपाल कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) दवारा एक जनसभा में चुटीले अंदाज में कहा गया उनका वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है। इस वीडियो में राज्यपाल दवारा दिए गए बयान को लेकर राजनीतिक तर्क-वितर्क का दौर शुरू हो गया है।  खास बात यह है कि इस बयान में उन्होंने जयंत पाटिल का उल्लेख किया है।

वहां भी बारिश होती है यहां भी बारिश होती है 
राज्यपाल कोश्यारी ने बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड में हुई बारिश की तुलना इस साल महाराष्ट्र में हुई बारिश से की।  उन्होंने कहा कि यहां के बाढ़ की सबने चर्चा की. यहां बाढ़ आ गया. यहां पानी जमा हो गया।  आपने केदारनाथ की घटना के बारे में सुना होगा. जब एक ही वक़्त में पांच हज़ार लोगों की मौत हो गई थी।  आप कल्पना कर सकते है कि मैं किस क्षेत्र से आता हूं।
कभी कभी मुझे लगता है 
इस दौरान उन्होंने एक बयान देते हुए कहा कि कभी कभी मुझे लगता है कि भगतसिंह तुम जब से आये हो तब से यहां सूखा नहीं पड़ा है।  लेकिन वहां पहाड़ी क्षेत्र में बारिश होती है।  और अब यहां बारिश हो रही है।  ओलावृष्टि हो रही है। इसका क्या करे ?
तो जल्द से जल्द यहां से निकल जाऊंगा 
इस मौके पर उन्होंने चुटीले अंदाज में कहा कि मैं यहां जब से आया हूं, अतिवृष्टि शुरू हो गई।  अगर यह जयंत जी को लगता है तो मैं जल्द से जल्द यहां से चला जाऊंगा। क्योंकि वे कहते है कि उनका नुकसान हुआ है।  ऐसे तो नुकसान नहीं होगा पाटिल साहेब ?

 

Pune Court | फरारी के दौरान बाराते को घर में शरण देने वाले वकील की जमानत अर्जी पर कोर्ट का निर्णय, जाने