Maharashtra | बालू चोरी के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक करोड़ का सामान नष्ट 

दौंड : Maharashtra | दौंड तालुका के वाटलूज में बालू चोरी के लिए इस्तेमाल होने वाली पांच फाइबर बोटी व पांच सेक्शन मशीन सहित कुल 1 करोड़ 15 लाख रुपए का माल पुलिस ने नष्ट कर दिया है। इस मामले में (Maharashtra) तालुका के पांच बालू चोर के खिलाफ  केस दर्ज किया गया है। दौंड पुलिस स्टेशन (Daund Police Station) के पुलिस इंस्पेक्टर विनोद घुगे (Police Inspector Vinod Ghuge) ने यह जानकारी दी है।

तालुका के पूर्व क्षेत्र में वाटलूज के भीमा नदी किनारे फाइबर बोट की सहायता से दिन रात बालू चोरी हो रही थी जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस टीम ने सरकार के तकनीकी बोटी की मदद से फाइबर बोटी को कब्जे में लिया। राजस्व विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में जिलेटिन की मदद से पांच फाइबर बोटी और पांच सेक्शन मशीन वाले बोटी को नष्ट कर दिया गया।  बोटी के दस ब्रास बालू जब्त कर उसे फिर से नदी में छोड़ दिया गया।
बालू चोरी के मामले में तलाठी नंदकुमार खरात ने दौंड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।  शिकायत के आधार पर नाना विट्ठल शेंडगे, मोहम्मद चांदभई, शरद महादेव शेंडगे, माऊली दादासाहेब झिटे व सलीम दगडू शेख (सभी नि – वाटलूज, तालुका – दौंड ) के खिलाफ केस दर्ज किया।
पुणे ग्रामीण पुलिस विभाग के सुप्रीटेंडेंट अभिनव देशमुख के मार्गदर्शन में डिप्टी पुलिस सुप्रीटेंडेंट राहुल धस व इंस्पेक्टर विनोद घुगे ने कार्रवाई की।  इस कार्रवाई में फौजदार शहाजी गोसावी, सहायक फौजदार पोपट जाधव, हवलदार पांडुरंग थोरात, दीपक वायकर, सुभाष राऊत, पुलिस नाइक अमोल गवली, किरण राऊत, विशाल जावले, आमिर शेख, कांस्टेबल अमोल देवकाते, अभिजीत गिरमे और राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल हुए।