महाराष्ट्र : गिरीश महाजन पहले हिंदुत्व साबित करे, फिर बोले : गुलाबराव पाटिल 

 

जलगांव, 19 जून : बाबरी मस्जिद को ढहाए जाने के बाद भाजपा के नेताओं ने बाबरी ढहाए जाने की बात तब क्यों नहीं कबूल की थी ? गिरीश महाजन इसका जवाब देकर हिंदुत्व सिद्ध करने के बाद इस विषय पर बोले। इन शब्दों में शिवसेना नेता मंत्री गुलाबराव पाटिल ने गिरीश महाजन पर निशाना साधा है।

राज्य के वाटर सप्लाई व सफाई मंत्री गुलाबराव पाटिल शुक्रवार को जलगांव में थे।  इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात की।  उन्होंने कहा कि भाजपा के 72 नेताओं ने उस वक़्त बाबरी का ढांचा हमने गिराया, यह बात कबूल क्यों नहीं की थी ? उस वक़्त पांव नहीं हाथ है, हाथ नहीं पांव है ऐसा कहने वालों के एक ही बाप थे और वह थे बालासाहेब ठाकरे।  इस बारे में गिरीश महाजन को बोलने की चेतावनी गुलाबराव पाटिल ने दी है।
चित्रा वाघ की सर्कस के बाघ जैसी टिप्पणी 
उन्होंने आगे कहा कि चित्रा वाघ के बयान की खबर ली।  उन्होंने कहा कि शिवसेना छत्रपति शिवाजी महाराज के विचारों पर चलने वाला संगठन है।  कल्याण के सूबेदार की बहु जब नज़राना के तौर पर आई थी, तब हमारी ऐसी ही माता होती तो हम कितने सुंदर हुए होते।  ऐसा छत्रपति शिवाजी महाराज ने कहा था।  उस महाराज के विचारों पर चलने वाली शिवसेना है।  ऐसे में चित्रा वाघ ने सर्कस के बाघ जैसा जिन लोगों के बारे में बयान दिया है, उस भाभी से मेरी विनती है।  किसी भाभी पर शिवसैनिक वार नहीं करेंगे।  जब अफरा-तफरी हुई तब शिवसेना की तरफ से भी महिला थी और भाजपा की तरफ से भी महिलाएं थी।  भाभियों को देखकर हमला हुआ, ऐसा नहीं है।  मैं इस तरह की चीजों की मंजूरी नहीं दे सकता हूं।
तो प्रायश्चित करना होगा 
बीएचआर पतसंस्था के घोटाले पर बोलते हुए गुलाबराव पाटिल ने कहा कि फ़िलहाल कार्रवाई चल रही है।  उस पर बोलना उचित नहीं है।  लेकिन अगर किसी ने गलती की है तो उन्हें गलत काम का प्रायश्चित करना होगा।  जांच होने दे, जो कोई भी दोषी होंगे वह सामने आएंगे।