Maharashtra | अंबरनाथ में गणेशोत्सव में बिल्डर के फार्महाउस पर जुआ अड्डा, 85 लाख का कैश और 11 लोग कब्जे में 

अंबरनाथ, 13 सितंबर : Maharashtra | अंबरनाथ शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन (Ambernath Shivajinagar Police Station) की सीमा में एक फार्महाउस (farmhouse) पर बड़ा जुआ खेले जाने की जानकारी अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर दत्तात्रय कराले (Dattatray Karale) को मिली थी।  इस जुआ अड्डा (gambling hub) पर स्कॉड दवारा की गई कार्रवाई में 85 लाख रुपए जब्त किये गए।  जबकि पुलिस ने जुआ खेलने वाले 11  लोगों को कस्टडी (custody) में लिया (Maharashtra) है।

गणेशोस्तव की अवधि में बड़े पैमाने पर जुआ खेला जाता है।  कई क्लब मालिक अपने क्लब में जुआ करवा कर लाखों रुपए की कमाई करते है।  अंबरनाथ में भी एक बिल्डर ने अपने शिवाजीनगर के फार्मिंग सोसायटी के फार्महाउस पर बड़ा जुआ अड्डे की व्यवस्था की थी।  इस जुआ अड्डा पर पुलिस कमिश्नर के आदेश पर छापा मारा गया है।  इस छापे में 85 लाख रुपए कैश के साथ 11 लोगों को कस्टडी में लिए जाने की प्राथमिक जानकारी मिली है।  पुलिस ने संबंधित बिल्डर को भी कस्टडी  में लिया है।  शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करने का काम चल रहा है।  यह पूरी घटना रात के वक़्त हुई।  इस मामले को दबाने का पुलिस पर दबाव आने की जानकारी मिली है।
पुलिस दवारा गिरफ्तार आरोपियों के नाम 
अरुण विष्णु पाटिल
आतिष पंढ़रीनाथ पाटिल
ललित धुपचंद परमार
अजय संजय मोहोरीकर
प्रभात बिरजू जैस्वाल
आनंद रामचंद्र रेड्डी
भास्कर कृष्णा राऊत
जिग्नेश अरविंद परमार
सचिन मल्लप्पा मंचेकर
प्रज्योत जनक म्हात्रे
प्रवीण श्रीनिवासराव सदरला

 

Maharashtra Rain | मुंबई और कोंकण में भारी बारिश की चेतावनी, अगले 24 घंटों में दिखेगा असर

बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र तेज हो गया है। इसलिए अगले 24 घंटे में इसका असर बढ़ने के संकेत हैं। कम दबाव के क्षेत्र की अगली बारी पश्चिम-उत्तर-पश्चिम होने की संभावना (Maharashtra Rain) है, जिसके परिणामस्वरूप अगले तीन से चार दिनों तक पश्चिमी तट पर तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग (weather department) ने राज्य के कुछ हिस्सों में मूसलाधार से बहुत भारी बारिश (heavy rain) की संभावना जताई है।