नागपुर (Nagpur News) : Maharashtra | मौसम विभाग (Meteorological Department) दवारा लगाए गए अनुमान के मुताबिक सोमवार शाम से मराठवाड़ा (Marathwada) और विदर्भ ( Vidarbha) में जोरदार बारिश (Heavy Rain) हो रही है। यहां की नदियां, नाले पूरी भर चुके है। सैकड़ों गांव पानी-पानी हो गया है। गांव-गांव में पानी घुस गया है। मदद व बचाव कार्य जारी है। बीड़, परभणी, बुलडाणा, औरंगाबाद, अकोला, नांदेड़ जिले (Maharashtra) में जोरदार बारिश (Rain) जारी है। कई गांवों में पानी घुस गया है और डैम भर गए है। जबकि विदर्भ के उमरखेड़ (Umarkhed) में बाढ़ के पानी में बस (Bus) के बहने की दुर्घटना है।
गुलाब चक्रवात का परिणाम (Maharashtra)
Inzamam-ul-Haq | पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल-हक को दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती
Comments are closed.