Maharashtra Flood | महाराष्ट्र के सांगली में बाढ़ का दिल दहला देने वाला मंजर ; सांगली के पोल्ट्री की 16 हज़ार मुर्गियों की मौत

सांगली : पुणे समाचार ऑनलाइन (Punesamachar Online) –  maharashtra flood | सांगली मध्य से बाढ़ का पानी उतरने लगा है। लेकिन अब बाढ़ की भयावहता सामने आ रही है। शहर भर में हुए भारी नुकसान की खबरें सामने आ रही है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के कई भागों में इस बाढ़ में किसान तबाह हो गए है , इन्ही में से एक किसान शहाबुद्दीन मुल्ला है , जो पॉल्ट्री फर्म्स (poultry farms) का बिज़नेस करते है। इस बाढ़ में उनकी 16 हज़ार मुर्गियां मर गई (16 thousand chickens died)। शुरुआत में पानी कम रहने पर करीब एक हज़ार पक्षियों को ऊंचाई पर ले जाकर बचाने का प्रयास किया था. लेकिन जब पानी उनके गले तक आ गया तब उन्होंने फर्म्स छोड़कर सुरक्षित जगह पर जाने का निर्णय लिया। बाढ़ का पानी उतरने पर जब वह वापस आये तो वहां का मंजर देखकर उनकी आंखों में पानी आ गया और वह भविष्य को लेकर हताश हो गए। maharashtra flood 16 thousand hens die in poultry farm at valava sangli

सांगली के वालवा तालुका (Walwa Taluka) के कामेरी में पोल्ट्री फर्म में पानी घुस गया था। घटना के वक़्त पोल्ट्री में मौजूद 16 हज़ार मुर्गियों की मौत हो गई है। इस घटना में पोल्ट्री बिज़नेस को 20 से 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इस बाढ़ का खेती के साथ-साथ जानवरों पर भी असर हुआ है। अब सरकार से मदद की मांग की जा रही है।

सांगली में बाढ़ (floods in sangli) का खतरा बना हुआ है

कृष्णा का जल स्तर 54 फ़ीट तक आ गया है। जबकि सांगली के कई क्षेत्रों में पानी घुस गया है। धीरे-धीरे पानी का स्तर बढ़ रहा है। जबकि जिले में 1 लाख से अधिक लोगों को स्थानांतरित किया गया है। इस बाढ़ में 30 से 40 हज़ार जानवरों को स्थानांतरित किया गया है। रविवार को बारिश नहीं हुई थी। लेकिन सोमवार की सुबह से फिर से रिमझिम शुरू हो गई है। इस वजह से सांगली में बाढ़ का खतरा बना हुआ है।

Web Title : maharashtra flood 16 thousand hens die in poultry farm at valava sangli

Pune Crime | पुणे के उंड्री में कंपाउंडर की लोहे की रॉड से पिटाई ; इंजेक्शन सहित 13 हज़ार का माल लूट लिया

konkan railway recruitment 2021 | कोंकण रेलवे में सिविल इंजीनियर्स की पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

yashika aanand | महाराष्ट्र : महाबलीपुर में अभिनेत्री याशिका आनंद दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी, दोस्त की मौके पर ही मौत